Asia Cup 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की समाप्ति के बाद क्रिकेट फैंस के लिए एक और टूर्नामेंट आने वाला है जिसमें वह अपनी पसंदीदा खिलाड़ियों को चियर करते नजर आएंगे. आपको बता दे कि अक्टूबर 2025 में भारत की मेजबानी में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन होगा जिसमे एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी शामिल होंगे.
इस बार का एशिया कप देखा जाए तो काफी अलग होगा क्योंकि टी-20 से संन्यास लेने वाले रोहित, विराट और जडेजा को फैंस काफी ज्यादा मिस करेंगे. वही माना जा रहा है कि संजू सैमसन को बाहर कर एक युवा खिलाड़ी को टीम में लाया जा सकता है.
Asia Cup 2025: संजू सैमसन की होगी टीम से छुट्टी
संजू सैमसन जो हमेशा टीम से अंदर- बाहर होते रहते हैं, एक बार फिर से उनके ऊपर गाज गिरती नजर आ रही है. आपको बता दे कि अपने खराब फार्म और लगातार फिटनेस संबंधी समस्याओं के कारण वह एशिया कप में भी शामिल होने का मौका गंवा सकते हैं.
हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में उन्हें चोट लगी थी जिसके बाद अभी वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि बड़े खिलाड़ियों की वापसी होने पर टीम (Asia Cup 2025) में इस खिलाड़ी को लाने पर जोर दिया जाता है या नहीं. यह काफी कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि आईपीएल का यह सीजन संजू के लिए कैसा गुजरता है.
ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस
इस मुकाबले (Asia Cup 2025) में संजू सैमसन को अगर कोई खिलाड़ी रिप्लेस कर सकता है तो वह यशस्वी जयसवाल होंगे जिनका घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार है और इन्होंने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट भी अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा प्रभावित किया है. यही वजह है इस खिलाड़ी पर बीसीसीआई भरोसा जता सकती है और इन्हें शुभमन गिल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है. युवा के रूप में यशस्वी जायसवाल के पास टीम इंडिया की पारी को तेज गति देने की क्षमता नजर आती है.
सूर्यकुमार यादव करेंगे कप्तानी
सूर्यकुमार यादव इस फॉर्मेट की कप्तानी कर सकते हैं. लगातार सूर्या टीम इंडिया के लिए टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे हैं और एक कप्तान के रूप में उनके आंकड़े भी शानदार है. अपने नए स्ट्रोक खेलने के लिए सूर्य कुमार का अनुभव और दबाव में शांत रहना उन्हें मध्य क्रम में एक भरोसेमंद खिलाड़ी बनाता है. उनके नेतृत्व में टीम के अंदर एक स्थिरता नजर आती है जो अपने मार्गदर्शन में कई युवा खिलाड़ियों को निखारने का काम करते हैं.
Asia Cup 2025 के लिए भारत का संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अभिषेक शर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती.
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. अभी इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया गया है.