Sanju-Samson-Earns-Crores-Annually-From-T20I-Bcci-Pays-Him-A-Hefty-Amount
Sanju Samson earns crores annually from T20I

Sanju samson: टीम इंडिया के बल्लेबाज संजू सैमसन ( Sanju samson ) इस समय मैदान पर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. उनके बल्ले से एक के बाद एक शानदार और ताबड़तोड़ पारियां देखने को मिल रही हैं. इसका सबसे बड़ा सबूत केरल प्रीमियर लीग (KPL 2025) है, जिसमें संजू ने अब तक 4 मैचों में 285 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से एक शतक भी निकला है.

वह एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का हिस्सा भी हैं. ऐसे में संजू लगातार सुर्खियों में हैं. यह खिलाड़ी क्रिकेट से अच्छी कमाई भी कर रहा है.

BCCI से मिलती इतनी रकम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanju V Samson (@imsanjusamson)

दाएं हाथ के बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का भी हिस्सा हैं. संजू को बीसीसीआई एनुअल कॉन्ट्रैक्ट 2024-25 में ग्रेड सी में रखा गया है.

इसके लिए इस खिलाड़ी को एनुअल 1 करोड़ रुपए की राशि दी जाती है. वैसे तो संजू वनडे और टेस्ट क्रिकेट ज्यादा नहीं खेलते हैं और सिर्फ उन्हें टी20i क्रिकेट में मौके मिल रहे हैं. उसके बावजूद भी वो सालाना 1 करोड़ रुपए बीसीसीआई से छाप रहे हैं.

करोड़ों कमाते Sanju samson

Sanju Samson
Sanju Samson

बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की बात करें, तो इसके अंदर आने वाले खिलाड़ियों को तीन ग्रेड ए+, ए, बी और सी में रखा जाता है. ए+ में आने वाले खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपए दिए जाते हैं. उसके अलावा ए वालों को 5 करोड़, बी वालों को 3 करोड़ और सी वालों को 1 करोड़ रुपए मिलते हैं.

इन ग्रेड्स में खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन, निरंतरता और टीम में योगदान के आधार पर रखा जाता है. इसमें टेस्ट मैच के लिए 15 लाख, वनडे के लिए 6 लाख और टी20i के लिए 3 लाख रुपए मिलते हैं.

खिलाड़ी की कुल संपत्ति

संजू सैमसन के करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने अब तक 16 ODI और 42 टी20i मुकाबले खेले हैं. संजू ने कोई टेस्ट मैच अभी तक नहीं खेला है। उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 20-20 फॉर्मेट में रहा है. उन्होंने 42 मैचों की 38 पारियों में 25.32 की औसत से 861 रन बनाए हैं. हालांकि, आंकड़े कुछ ज्यादा प्रभावशाली नहीं दिख रहे हैं, लेकिन उनका हाल ही में 3 शतक लगाना उनकी काबिलियत का परिचय देता है.

संजू सैमसन (Sanju Samson) की संपत्तियों में ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज बेंज जैसी कार्गो कारों के साथ-साथ केरल में एक शानदार डिजाइनर घर भी शामिल है. संजू सैमसन की कुल संपत्ति लगभग 75-83 करोड़ रुपये है.

Sanju Samson से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...