Sanju Samson: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शनिवार को भारतीय स्क्वाड की घोषणा की गयी। वनडे प्रारूप में खेले जाने वाले इस मेगा इवेंट के लिए यशस्वी जायसवाल और अर्शदीप सिंह को टीम में जगह दी गयी है। हालाँकि, कई खिलाड़ियों के हाथ निराशा भी लगी है। मगर इसी बीच धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। उन्हें पहले चैंपियंस ट्रॉफी की स्क्वाड में नहीं चुना गया था, लेकिन अब वे भारतीय टीम में शामिल कर लिए गए हैं।
Sanju Samson की हुई वापसी
गौरतलब है कि शनिवार को टीम की घोषणा करने के लिए चीफ सेलेक्टर और कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्धारित समय से लगभग 2:30 घंटे देरी से पहुंचे थे। अब सामने आई रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि मैनेजमेंट की सुई बैकअप विकेटकीपर पर अटकी हुई थी।
हेड कोच गौतम गंभीर संजू सैमसन (Sanju Samson) की मांग कर रहे थे, जबकि अगरकर और रोहित को ऋषभ पंत पर भरोसा था। हालाँकि, आखिर में ऋषभ को ही आधिकारिक स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है। मगर कथित रूप से संजू को स्टैंडबाय पर रहने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें: टीवी इंडस्ट्री में पसरा मातम, कलर्स के मशहूर एक्टर का हुआ भयानक एक्सींडेट, पलभर में तोड़ा दम
संजू ने विजय हजारे किया मिस
सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में केरल की कप्तानी करने के बाद उम्मीद थी कि संजू (Sanju Samson) विजय हजारे ट्रॉफी में भी टीम की अगुवाई करेंगे। मगर ऐसा नहीं हुआ। उनके स्थान पर अन्य खिलाड़ी को टीम की कमान सौंप दी गयी। इसके अलावा संजू को स्क्वाड में भी जगह नहीं दी गयी। अगर वे इस डोमेस्टिक टूर्नामेंट में हिस्सा लेते और कुछ रन बनाते को शायद वे भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी सीट पक्की कर सकते थे।
ऐसा रहा है प्रदर्शन
30 साल के संजू सैमसन (Sanju Samson) ने भारत के लिए अब तक खेले 16 वनडे मुकाबलों में 56.66 की शानदार औसत से 510 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशस्तक भी निकले हैं। संजू ने अपना आखिरी वनडे दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेला था।
यह भी पढ़ें: करोड़ों कमाने के बाद भी जमीन से जुड़े हैं रिंकू सिंह, इस दलित लड़की से कर रहे हैं शादी