Sanju Samson: रविवार को दिन का दूसरा मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया, जिसे राजस्थान ने 7 विकेट से अपने नाम किया। मैच में मेजबान लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 196/5 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में राजस्थान ने 19 ओवर में 3 विकेट खो कर 199 रन बना लिए और सीजन की आठवीं जीत दर्ज कर ली। इसके साथ ही गुलाबी जर्सी वाली टीम आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन भी अपनी टीम का यह शानदार प्रदर्शन देख काफी खुश हैं।
मैच जीतने के बाद क्या बोले Sanju Samson?
लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान पिच समेत पूरा मुकाबले से जुड़े मामलों पर अपनी बात रखी। पिच को लेकर उन्होंने कहा, “नई गेंद से हमें कुछ सफलताएं मिली और जब गेंद पुरानी हो गई, तो यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट हो गया था।”
वहीं, अपनी टीम के गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ करते हुए संजू ने कहा, “यह बहुत अच्छा टीम एफर्ट था। जो लोग गेंद थामते हैं और महत्वपूर्ण ओवर फेंकते हैं, वह महत्वपूर्ण है। वे जानते हैं कि प्रत्येक गेंद पर क्या करना है, पर्दे के पीछे काफी योजना चल रही होती हैं और हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पारी की शुरुआत में और अंत में हमने अच्छी गेंदबाजी की। बीच के ओवरों में वे (LSG) खेल को हमसे थोड़ा दूर ले गए।”
Sanju Samson ने की ध्रुव जुरेल की तारीफ
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने धुर्व जुरेल की तारीफ करते हुए कहा, “टी20 क्रिकेट में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करना सबसे कठिन काम है। उनके जैसे युवा खिलाड़ी में धैर्य है। हमने यह टेस्ट में भी देखा है। हमें उन पर विश्वास था। वह एक या दो घंटे से नेट्स पर बल्लेबाजी कर करते हैं और हम जानते थे कि उन्हें बस मौका मिलने की देर है।”
विपक्षियों के घर में जाकर लगातार मैच जीतने पर संजू ने कहा, “हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हम थोड़े भाग्यशाली भी रहे हैं। हमें सही प्रक्रियाओं पर टिके रहना होगा। टी20 क्रिकेट में गलतियाँ होती रहती हैं और हम इस प्रक्रिया पर कायम रहने की बात दोहराते हैं। नतीजे हमारे पक्ष में आ रहे हैं, इसलिए यह स्पष्ट है कि हम कुछ सही कर रहे हैं। हम एक समय पर एक मैच में ध्यान दे रहे हैं।”
ऐसा रहा मुकाबले का हाल
मेजबान लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन का अच्छा टोटल खड़ा किया था। कप्तान केएल राहुल ने 48 गेंदों पर 76 रन की कप्तानी पारी खेली। उनके अलावा दीपक हूडा (50), आयुष बडोनी (18*) और क्रुणाल पांड्या (15*) ने भी अच्छा योगदान दिया। मगर यह टोटल राजस्थान की शानदार बल्लेबाजी के सामने बोना साबित हुआ।
गुलाबी जर्सी वाली टीम ने जोस बटलर (34), यशस्वी जायसवाल (24), रियान पराग (14) और आखिरी में कप्तान संजू सैमसन (71*) और धुर्व जुरेल (52*) की तूफानी पारी की बदौलत एक ओवर शेष रहते मैच जीत लिया।
यह भी पढ़ें: रोहित-विराट नहीं बल्कि ये 2 खिलाड़ी जिताएंगे भारत को वर्ल्ड कप 2024, युवराज सिंह ने की बड़ी भविष्यवाणी