Sanju Samson Gets Place In Team India For T20 Series Against Ban
Sanju Samson

Sanju Samson: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों देशों के बीच 6 अक्टूबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस वाइट बल्ले श्रृंखला को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। धाकड़ बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को एक बार फिर भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव समेत कुछ अन्य सीनियर खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है।

कौन करेगा कप्तानी?

Team India
Team India

टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। वे बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान खुद को चोटिल करवा बैठे थे। ऐसे में उनके स्थान पर संजू सैमसन (Sanju Samson) को नीली जर्सी वाली टीम की अगुवाई सौंपी जा सकती है। संजू को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी का काफी अनुभव।

इतना ही नहीं यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला को देखते हुए इस टी20 सीरीज से ब्रेक दिया जा सकता है। ऐसे एक बार फिर संजू सैमसन (Sanju Samson) पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अभिषेक-जायसवाल करेंगे ओपनिंग, तो 3-4-5 गिल-सूर्या-रिंकू, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग XI का ऐलान

इन दिग्गजों को भी मिलेगा ब्रेक

Sanju Samson
Sanju Samson

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेल रहे मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला का हिस्सा थे। मगर अब आगामी टी20 सीरीज में इन्हे ब्रेक दिया जा सकता है। ऐसे में चयनकर्ता कई युवा खिलाड़ियों को मैदान पर उतार सकते हैं। रिंकू सिंह, रियान पराग, रुतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा के रूप में भारतीय टीम (Team India) के पास कई उभरते खिलाड़ी हैं, जो अपने मौकों के इन्तजार में बैठे हैं।

भारत की संभावित स्क्वाड इस प्रकार है –

Team India
Team India

संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर) अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, रियान पराग, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे।

यह भी पढ़ें: हो गया फाइनल, दिल्ली से खेलेंगे विराट कोहली, IPL 2025 से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका

"