KL Rahul: एशिया कप 2023 का आगाज होने में महज 1 दिन बाकी रह गया है. उससे पहले सभी देशों ने अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. हाल ही में टीम इंडिया के भी 17 सदस्यीय दल का ऐलान हुआ था. जिसमें युवा और दिग्गजों का कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है. लेकिन भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी सिरदर्दी विकेटकीपिंग को लेकर है. क्योंकि केएल राहुल (KL Rahul) अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. लेकिन स्क्वॉड में उन्हें जगह मिली है.
प्लेइंग इलेवन में कौन निभाएगा विकेटकीपर की भूमिका, हुआ खुलासा
वहीं ईशान किशन और संजू सैमसन भी एशिया कप के लिए श्रीलंका का दौरा करेंगे. लेकिन सवाल ये है कि किसे विकेटकीपर के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. इसे लेकर संजय बांगर ने अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने केएल राहुल के साथ ही बाकी खिलाड़ियों को लेकर क्या कुछ कहा है आइये जानते हैं.
दरअसल एशिया कप में किस प्लेइंग इलेवन के साथ टीम इंडिया उतरेगी, उसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. हर दिग्गज अपनी-अपनी राय देने में लगा हुए है. इसी क्रम में अब पूर्व ऑलराउंडर संजय बांगर (Sanjay Bangar) का नाम शामिल हो गया है. इस बारे में उन्होंने बातचीत करते कहा,
“केएल राहुल (KL Rahul) को एशिया कप के लिए टीम में जरुर शामिल कर लिया गया है. लेकिन उन्हें प्लेइंग XI में तभी मौका मिलना चाहिए जब वे बतौर विकेटकीपर तैयार हों. टॉप पांच बल्लेबाजों में एक विकेटकीपर बल्लेबाज का होना जरुरी ताकि टीम के लिए गेंदबाजी के विकल्प खुले रहें.”
विकेटकीपिंग के रोल में दिखे केएल
टीम इंडिया को एक ऐसे विकेटकीपर की जरूरत है जो बड़े टूर्नामेंट में सही फैसले लेने के साथ इस भूमिका को निभा सके. इसके लिए केएल राहुल बेहतर साबित हो सकते हैं. लेकिन उनकी इंजरी सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है. वहीं संजय बांगर के बयान पर नजर दौड़ाएं तो ये मायने भी रखता है. जब तक कि वो पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं.
हालांकि हाल ही में उन्हें पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में विकेटकीपिंग की भूमिका में देखा गया था. केएल राहुल (KL Rahul) की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने लंबे समय तक विकेटकीपिंग की. इसका मतलब ये हुआ कि ईशान किशन का पत्ता प्लेइंग XI से कट सकता है.