संजू सैमसन ने देवदत्त पड्डीकल को लेकर दिया सनसनीखेज बयान, धीमी पारी को लेकर कह डाली बड़ी बात

कल आईपीएल 2023 (IPL 2023) के दौरान राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच बेहतरीन मैच देखने को मिला। मैच में पंजाब किंग्स ने मात्र 5 रनों से बाजी मार ली, लेकिन राजस्थान के खिलाड़ियों के जज्बे की भी तारीफ करनी जरूरी है। टीम ने आखरी ओवर तक संघर्ष जारी रखा। हालाँकि, मैच के दौरान कप्तान संजु सेमसन (Sanju Samson) और अन्य खिलाड़ियों से कुछ गलतियाँ भी हुई थी। वहीं मैच के बाद भी कप्तान ने एक बड़ा खुलासा कर सबको हैरान कर दिया है, यह खुलासा देवदत्त पड्डीकल को लेकर किया गया है।

सेमसन ने देवदत्त पर कही ये बात

संजू सैमसन ने देवदत्त पड्डीकल को लेकर दिया सनसनीखेज बयान, धीमी पारी को लेकर कह डाली बड़ी बात

आपको बताते चलें कि मैच के समाप्त होने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजु सेमसन (Sanju Samson) ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो यह बैटिंग के लिए यह काफी बेहतरीन ट्रैक था, नई बॉल से ज्यादा मूवमेंट नहीं हो रही थी और उन्होंने (पंजाब के बल्लेबाजों ने) वास्तव में पावरप्ले में अच्छी तेजी के साथ बल्लेबाजी की थी।

संजु सेमसन (Sanju Samson) ने आगे कहा कि हमारे गेंदबाजों ने बड़े स्कोर वाले विकेट पर वैरिएशन का प्रयोग किया और मुझे लगा कि हमने पंजाब को 197 पर रोककर अच्छा किया। जोस पूरी तरह से फिट भी नहीं थे (कैच लेते समय उनकी उंगली में चोट लग गई थी, इसी कारण वे नंबर 3 पर उतरे), देवदत्त पडिक्कल (मिडिल आर्डर में खिलाना) को रखने के पीछे का कारण बीच के ओवरों में अपने दो स्पिनर गेंदबाजों से निपटने का था।

ध्रुव जुरेल की तारीफ की

संजू सैमसन ने देवदत्त पड्डीकल को लेकर दिया सनसनीखेज बयान, धीमी पारी को लेकर कह डाली बड़ी बात

रॉयल्स के कप्तान संजु सेमसन (Sanju Samson) ने कहा ने कहा कि कोचों ने ध्रुव जुरेल पर बहुत काम किया है, हमारे पास आईपीएल 2023 से पहले ही एक वर्क वीक कैंप था, लेकिन जिस अंदाज से उन्होंने हमारी अकेडमी में (ऑफ-सीजन के दौरान) बहुत वक्त तक काम किया है, हजारों गेंदों का सामना किया है। बॉल तथा जिस प्रकार से वे आगे बढ़ रहे हैं उससे मैं बहुत ही खुश हूं। मैं दूसरी पारी में ओस आने की उम्मीद लगा रहा था, मगर यह स्पष्ट था कि यह मैच के शुरुआत में ही थी, अगले गेम में इस प्रकार की चीजों के लिए विशेष तौर पर तैयार रहने की जरूरत है।

 

इसे भी पढ़ें:-

“मैंने सिर्फ एक ही गेंद डालने का प्रयास किया” मैन ऑफ द मैच बनने के बाद एलिस ने दिया अजीबोगरीब बयान

RR को हराने के बाद शिखर धवन के सिर चढ़कर बोला घमंड, खुद को ही जीत का श्रेय देते हुए कह डाली ऐसी बात