Sanju Samson: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और मेहमान टीम को सस्ते में निपटा दिया, जिसके बाद टीम इंडिया की जीत तय नजर आ रही है। मगर इसी बीच संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपनी एक घटिया हरकत से करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ दिया। आईये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।
Sanju Samson ने की घटिया हरकत
बांग्लादेश के खिलाफ 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत काफी जबरदस्त हुई। संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए महज 11 गेंदों पर 25 रन की साझेदारी कर ली थी। दोनों अच्छी लय में नजर आ रहे थे। खासतौर पर अभिषेक शर्मा चौकों – छक्कों में डील कर रहे थे। मगर तभी एक गलती के चलते उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा। अभिषेक के आउट होने में संजू (Sanju Samson) का भी हाथ रहा, जिसके कारण उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 5 खतरनाक खिलाड़ी हुए शामिल
ऐसे आउट हुए अभिषेक
दरअसल, दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर संजू सैमसन (Sanju Samson) ने तस्कीन अहमद की गेंद को मिडविकेट की तरफ हल्के हाथों से खेला। अभिषेक शर्मा सिंगल लेने के लिए आगे बढे, लेकिन संजू ने कोई कॉल नहीं दी। ऐसे में अभिषेक रन आउट हो गए। पवेलियन लौटने से पहले युवा बल्लेबाज ने 5 गेंदों पर 15 रन जड़ दिए थे। उन्होंने इसी ओवर में एक छक्का और दो चौके जड़े थे। अगर अभिषेक रन आउट नहीं होते, तो जरूर वे एक विशाल पारी खेलते और भारत काफी ओवर पहले जीत हासिल का सकता था।
ऐसा है मैच का हाल
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी लेना भारत के लिए सही साबित हुआ। बांग्लादेश की पूरी टीम 19.5 ओवर में महज 127 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने 3 – 3 विकेट हासिल किए। उनके अलावा हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुन्दर और डेब्यूटेंट मयंक यादव को भी 1 – 1 सफलता मिली।
बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 32 गेंदों पर 35 रन बनाए। वहीं, खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 10 ओवर के बाद 106/3 हो गया है।