Sanju Samson May Get A Place In Team India In The Match Against Pakistan In T20 World Cup 2024.

Sanju Samson : टी20 विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) ने आयरलैंड के खिलाफ जीत के साथ आगाज किया है,अब भारतीय टीम 9 जून को पाकिस्तान के साथ अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी। भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले मैच का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे है,इस बीच ऐसी संभावनाएं व्यक्त की जा रही है की टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर संजु सैमसन (Sanju Samson) अगले मैच में टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जा सकते है।

Sanju Samson की हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री

Rishabh Pant And Sanju Samson
Rishabh Pant And Sanju Samson

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में खेले जाने वाले मैच में टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग इलेवन में संजु सैमसन (Sanju Samson) की एंट्री हो सकती है। ऐसा कहा जा रहा है की आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में ऋषभ पंत को बल्लेबाजी के दौरान कई गेंदे लगी,जिससे उन्हे परेशानी में देखा गया। ऐसे में टीम प्रबंधन उन्हे टीम में जगह देकर कोई रिस्क नही लेना चाहेगी और बतौर विकेटकीपर संजु सैमसन को भारतीय टीम में जगह मिल सकती है।

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाना वाला खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बना वॉटर बॉय, साथी खिलाड़ियों को पिला रहा है पानी

मौजूदा फार्म बना चिंता का विषय

Sanju Samson
Sanju Samson

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजु सैमसन (Sanju Samson) का मौजूदा फार्म चिंता का विषय बना हुआ है। आईपीएल 2024 के शुरुआती चरण में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले धाकड़ खिलाड़ी संजु सैमसन अंतिम मुकाबलों में अपने नाम के अनुसार प्रदर्शन नही कर पाए। वहीं 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वॉर्मअप मैच में भी उनका बल्ला बिल्कुल शांत रहा,जिसको देखते हुए फैंस उनके फार्म को लेकर थोड़ा चिंतित है।

अच्छे नहीं रहे हैं टी20 अंतरराष्ट्रीय में आँकड़े

Sanju Samson
Sanju Samson

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी संजु सैमसन (Sanju Samson) के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आंकड़ों पर नजर डालें तो इनके आँकड़े अभी तक उतने बेहतरीन नहीं रहे है। इन्होंने 25 टी20 मुकाबलों की 22 पारियों में 18.70 की औसत से 374 रन बनाए है,इस दौरान इनके बल्ले से एक 77 रनों की एक अर्धशतकीय पारी निकली है। फैंस यह उम्मीद कर रहे है की अगर टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में संजु सैमसन को मौके मिलते है तो वह अपने बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें : VIDEO: डेविड वॉर्नर को आउट करने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर ने खोया आपा, सरेआम लात मारकर दिखाई पवेलियन की राह

"