Sanju Samson May Retire From Team India After Asia Cup 2023

श्रीलंका में चल रहे एशिया कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मैच भी राजधानी कोलंबो के एक मैदान में शुरू हो चुका है। मैच में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। तो वहीं भारतीय टीम (Team India) की प्लेइंग इलेवन में वॉशिंगटन सुंदर को भी शामिल किया गया है। लेकिन इस दौरान भी संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल सका है। यह फैसला फैंस को भी बहुत ज्यादा हैरान कर रहा है।

संजू सैमसंग कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

Sanju Samson
Sanju Samson

आपको बताते चलें की धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) की काबिलियत किसी भी अन्य भारतीय खिलाड़ी से ज्यादा हो सकती हैं। लेकिन बीसीसीआई पिछले लंबे समय से ही उन्हें टीम से दूध में मक्खी की तरह निकल फेंक देती है। एशिया कप 2023 में भी ऐसा ही कुछ दृश्य देखने को मिला। जब इतने बेहतरीन बल्लेबाज को स्टैंड बाय खिलाड़ी के रूप में श्रीलंका के लिए भेजा गया।

एशिया कप 2023 में चुनी गई टीम इंडिया (Team India) के तमाम 17 खिलाड़ियों को टूर्नामेंट मैं मैच खेलने का मौका मिल गया। लेकिन इस दौरान 18वें प्लेयर संजू सैमसन (Sanju Samson) पूरे टूर्नामेंट में ही बाहर रहे। उन्हें टोटल खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर रखा गया था। श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बावजूद भी उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया।

संजू सैमसन का क्रिकेट करियर

Sanju Samson
Sanju Samson

एशिया कप 2023 में मौका नहीं मिलने के कारण हो सकता है कि संजू सैमसन (Sanju Samson) हताश होकर जल्द ही अपने संन्यास का ऐलान भी कर दें। लेकिन यदि उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो वह काफी शानदार ही रहा है। उन्हें इंटरनेशनल लेवल के क्रिकेट का भी काफी हद तक अनुभव भी है और यही कारण है उनकी फैन फॉलोइंग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने कई बड़े खिलाड़ियों के साथ भी क्रिकेट खेला है।

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अभी तक खेल 13 अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैचों में भारतीय टीम के लिए मिडिल ऑर्डर पर बल्लेबाजी करते हुए 390 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर भी नाबाद 83 रन का रहा है। उनके एवरेज की बात करें तो वह भी लगभग 56 का रहा है। उन्होंने इस पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हुए 104 के स्ट्राइक रेट से तीन अर्धशतक भी पूरे किए हैं। वहीं यदि T20 अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें, तो संजू ने 24 मैचों में 374 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट तकरीबन 134 का रहा है।

 

इसे भी पढ़ें:-

टीम इंडिया में खुल कर चल रही हैं जुगाड़बाजी, अब क्रिकेट एकेडमी के मालिक का बेटा प्लेइंग XI में हुआ शामिल

एशिया कप के फाइनल से पहले टीम इंडिया को लगा 440 वोल्ट का झटका, चोट लगने की वजह से बाहर हुए हार्दिक-बुमराह!

"