Sanju Samson May Retire From Team India Due To Constant Neglect Of Bcci

Sanju Samson: सोमवार को कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर एशिया कप 2023 के लिए स्क्वाड का ऐलान किया। अक्टूबर – नवंबर में भारत में खेले जाने वर्ल्ड कप के लिहाज से एशिया कप बेहद खास। वर्ल्ड कप में खेलने वाली 10 में से 5 टीमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका एशिया कप का हिस्सा हैं। ऐसे में इस सभी टीमों के पास अपनी तैयारियों को पुख्ता करने का बेहतरीन मौका है।

हालांकि, एशिया कप 2023 के लिए चयनित स्क्वाड से कुछ फैंस और क्रिकेट पंडित संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं। दरअसल, चयनकर्ताओं ने केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को फिट होते ही सीधे स्क्वाड में शामिल कर लिया। वहीं, संजू सैमसन (Sanju Samson) जैसे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा गया है।

सन्यांस लेने पर मजबूर हुए संजू सैमसन

Sanju Samson
Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टीम इंडिया के लिए साल 2015 में डेब्यू कर लिया था, लेकिन तब से लेकर आज तक उन्होंने सिर्फ 13 वनडे और 24 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा। खासतौर पर वनडे में उनके बल्ले से काफी अच्छी पारियां निकली हैं। उन्होंने 13 ओडीआई में 55.71 की औसत और 104.00 की स्ट्राइक रेट से 390 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं।

हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर भी उन्हें दो वनडे मुकाबलों में खेलने का मौका मिला, जिसमें से एक में उन्होंने अर्धशतक जड़ा। इस सबके बावजूद कप्तान रोहित शर्मा और चयनकर्ताओं ने एशिया कप 2023 के लिए लम्बे समय से चोटिल और आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे केएल राहुल को वरीयता देकर संजू सैमसन को सन्यांस लेने पर मजबूर कर दिया है।

यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले बाबर आज़म की तैयारियों की खुली पोल, अफगानिस्तान के खिलाफ जीरो पर हुए ढेर

बैकअप खिलाड़ी बनाकर किया अपमान

Sanju Samson
Sanju Samson

चयनकर्ताओं ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को एशिया कप 2023 से पूरी तरह बाहर नहीं किया है। अजीत अगरकर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि केएल को एनसीए में रिहैबिलिटेशन के दौरान एक नई चोट लग लगी है, जिसके चलते वे टूर्नामेंट के शुरूआती एक या दो मैचों में अनुपलब्ध रह सकते हैं। वहीं, अगर राहुल ठीक नहीं होते हैं, तो उस स्थिति से निपटने के लिए संजू सैमसन को बतौर बैकअप प्लेयर टीम में शामिल किया गया है।

इससे पता चलता है कि बीसीसीआई की नजरों में घायल केएल राहुल की वैल्यू पूरी तरह फिट संजू सैमसन से अधिक है, जबकि राहुल ने आईपीएल 2023 के बाद से कोई मुकाबला नहीं खेला है और संजू लगातार टीम इंडिया के साथ द्विपक्षीय सीरीज का हिस्सा बने हुए हैं। पहले वे वेस्टइंडीज दौरे पर गए थे और फ़िलहाल आयरलैंड दौरे पर गई जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, गिल-केएल-सूर्या हुए बाहर, रोहित ने इन 11 खिलाड़ियों को दिया मौका