Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर होगा। इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया (Team India) भी न्यूयॉर्क पहुंच चुकी है। रोहित शर्मा की अगुवाई में वे अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेंगे। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट के साथ प्लेइंग इलेवन का चुनाव करने का दबाव होगा। भारतीय स्क्वाड के सभी 15 खिलाड़ी काफी अच्छी लय में हैं। खासतौर पर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और ऋषभ पंत ने आईपीएल 2024 में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है।
किसे मिलेगा प्लेइंग XI में मौका?
संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स, जबकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2024 में काफी दमदार खेल दिखाया है। ऐसे में इन दोनों में से किसी एक का चुनाव करना टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ा पेंचीदा फैसला होगा। हालांकि, प्लेइंग कॉम्बिनेशन और मैनजमेंट के भूतकाल के फैसलों पर नजर डालें, तो प्रतीत होता है कि ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन (Team India) का हिस्सा बनने के अधिक दावेदार हैं।
यह भी पढ़ें : ‘आप इतने छक्के क्यों खाते..’ महिला फैन ने सरेआम शादाब खान को किया जलील, VIDEO देखकर छूट जाएगी हंसी s
संजू सैमसन को नहीं मिलेगा मौका?
संजू सैमसन और ऋषभ पंत दोनों का टीम इंडिया (Team India) में चयन आईपीएल 2024 के प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। ऋषभ पंत जहां दिल्ली के लिए निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए सफल हुए हैं, जबकि संजू सैमसन ने राजस्थान के लिए नंबर 3 पर धमाल मचाया।
वहीं, टीम इंडिया में नंबर 3 पर विराट कोहली की जगह पक्की है। ऐसे में मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिहाज से ऋषभ पंत की वरीयता मिल सकती है। पंत ने 13 मैचों में 40.55 की औसत और 155.40 के शानदार स्ट्राइक रेट से 446 रन बनाए।
यशस्वी जायसवाल को देनी पड़ेगी कुर्बानी
हालांकि, संजू सैमसन के लिए प्लेइंग इलेवन (Team India) के दरवाजे पूरी तरह बंद नहीं हैं। अगर विराट कोहली नंबर 3 के स्थान पर रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करते हैं, तो संजू सैमसन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के प्रबल दावेदार होंगे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम मैनेजमेंट संजू सैमसन के लिए यशस्वी जासीवाल की कुर्बानी देता है या नहीं।
संजू सैमसन के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने 15 मैचों में 48.27 की औसत और 153.47 के स्ट्राइक रेट से 531 रन बनाए, जिसमें 5 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : हेड कोच बनने के लिए गौतम गंभीर ने BCCI के सामने रखी 5 बड़ी शर्तें, जय शाह ने बिना सोचे फैसला किया मंजूर