Sanju Samson And Gautam Gambhir
Sanju Samson and Gautam Gambhir

Sanju Sasmson: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार को कानपुर में समाप्त हो गया, जिसे भारत ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही मेजबानों ने यह श्रृंखला 2 – 0 से अपने नाम कर ली है। अब दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जाएगी।

इस वाइट बॉल सीरीज के लिए बीसीसीआई काफी पहले ही भारतीय स्क्वाड की घोषणा कर चुकी है, जिसमें धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Sasmson) को भी जगह दी गई है। मगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।

Sanju Sasmson को नहीं मिलेगा मौका

Sanju Samson
Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Sasmson) को जुलाई में श्रीलंका दौरे पर 2 टी20 मैचों में खेलने का मौका दिया गया था। मगर दोनों में उन्होंने निराश किया। वे अपना खाता भी नहीं खोल सके। हालांकि, दिलीप ट्रॉफी में उन्होंने इंडिया D के लिए अच्छा प्रदर्शन दिखाया, जिसके चलते चयनकर्तओं ने उन्हें एक और मौका दिया है। मगर लगता नहीं है कि गौतम गंभीर उन्हें दूसरा मौका देना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, भारत-पाक मैच का टिकट मिल रहा है सिर्फ 342 रुपये में, जानें कैसे खरीदे

युवाओं को आजमाएंगे गंभीर

Sanju Samson
Sanju Samson

गौतम गंभीर ने हेड कोच बनने से पहले ही साफ कर दिया था कि वे भविष्य की टीम तैयार करेंगे, जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेगी। ऐसे में लगभग 30 साल के हो चुके संजू सैमसन (Sanju Sasmson) के स्थान पर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को मौका दे सकते हैं।

जितेश ने अब तक भारत के लिए केवल 9 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिनमें उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। मगर टीम मैनजमेंट उन्हें पूरी तरह से आजमाना चाहेगा।

ऐसी है भारत की पूरी टी20 स्क्वाड –

Team India
Team India

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दूबे, वाशिंगटन सुन्दर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।

यह भी पढ़ें: जब मैच हार जाता है ये भारतीय खिलाड़ी, तो बीवी पर निकालता है गुस्सा, जमकर देता है मां-बहन की गाली

"