Sanju Samson: टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी संजू सैमसन जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 3 टी20 मैचों की सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हो गए थे। हालांकि उसके बाद भी यह उम्मीद की जा रही है की बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली आगामी सीरीज में उन्हे भारतीय टीम (Team India) के दल में शामिल किया जा सकता है। इस दौरान फैंस के बीच 50 ओवर फॉर्मेट में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में संजू सैमसन (Sanju Samson) द्वारा खेली गई 212 रनों की धमाकेदार पारी की चर्चा की जा रही है।
Sanju Samson ने लगाया था दोहरा शतक

टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन (Sanju Samson) घरेलू स्तर पर केरल टीम का प्रतिनिधित्व करते है। उन्होंने वनडे फॉर्मेट में खेले जाने वाले टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2019 में गोवा के खिलाफ खेले गए एक मैच में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 212 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 129 गेंदों का सामना किया था और 10 छक्के तथा 21 चौके लगाए थे। उनकी इस पारी के दौरान स्ट्राइक रेट 164.34 का रहा था।
मुकाबले में मिली थी संजू की टीम को जीत
मैच की बात करें तो विजय हजारे ट्रॉफी 2019 में केरल और गोवा के बीच खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केरल की टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) के 212 रनों की नाबाद पारी और सचिन बेबी के 127 रनों की पारी की बदौलत 50 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 377 रूम बनाएं थे।
जवाब देने उतरी गोवा की टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नही खेल सका और पूरी टीम निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 273 रन हो बना सकी और मुकाबला 104 रनों से हार गई। गोवा की टीम की ओर से आदित्य कौशिक ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाएं थे।
यह भी पढें: IND vs BAN: कानपुर टेस्ट मैच से पहले दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, सदमे में आए सभी भारतीय फैंस
बांग्लादेश सीरीज में संजू से बड़ी उम्मीद

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली गई 3 टी20 मैचों की सीरीज में संजू सैमसन (Sanju Samson) मौका मिल सकता है। टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है, ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है की इस सीरीज में उन्हे मौका दिया जा सकता है। इस दौरान धाकड़ खिलाड़ी से फैंस बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे है।
यह भी पढ़ें : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 जीतने के लिए भारत के खिलाफ कंगारूओं ने रची साजिश, पाकिस्तानी दिग्गज ने किया खुलासा