Sanju-Samson-Played-A-Brilliant-Inning-Against-Ireland-In-2Nd-T20I-Watch-Video

Sanju Samson : टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच खेली जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने एक ही ओवर में तूफान मचा दिया। संजू सैमसन का बैट इन दिनों पूरी तरह से खामोश था,वेस्टइंडीज दौरे से ही संजू सैमसन रन नही बना पा रहे थे। जिसके चलते उन्हे आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा था। अब संजू सैमसन ने उन आलोचनाओं का जवाब अपने बल्ले से दे दिया है।

संजू सैमसन ने आयरलैंड के खिलाफ एक ही ओवर में कोहराम मचाया, साथ ही संजू सैमसन ने दूसरे टी20 मुकाबलें में आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के लिए शानदार पारी भी खेली। संजू सैमसन की बल्लेबाजी का वीडियो लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है,जिसके बाद लोग उनकी लगातार तारीफ कर रहे है।

संजू सैमसन ने एक ही ओवर में मचाया तूफान

Sanju Samson
Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) दूसरे टी20 मुकाबलें में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए। जिसके बाद उन्होंने पिच पर आते ही अच्छे शाट्स लगाना शुरू कर दिया। संजू सैमसन दूसरे टी20 मुकाबलें में शुरुआत से ही टच में दिख रहे थे। जब टीम इंडिया (Team India) के पारी का 11वां ओवर चल रहा था,इसी बीच गेंदबाजी करने आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल आयें। जोशुआ लिटिल के इस ओवर के पहले तीन गेंदों पर संजू सैमसन ने लगातार तीन चौके लगाकर सनसनी मचा दिया।

इसके बाद संजू सैमसन चौथी गेंद को डाट छोड़ दिया और पाँचवीं गेंद पर एक शानदार छक्का लगाकर फैंस को पूरी तरह से खुश कर दिया। संजू सैमसन (Sanju Samson) ने जोशुआ लिटिल के इस ओवर में कुल 18 रन बनाए। संजू सैमसन का जोशुआ लिटिल के इस ओवर में लगाए गए शाट्स का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मुकाबलें के दौरान संजू सैमसन ने 26 गेंदों में 40 रन की पारी खेली,जिसके दौरान उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया।

यह भी पढ़े,,VIDEO: ”मैं हूं ना…” इंग्लिश में इंटरव्यू देने से घबरा रहे थे रिंकू सिंह, तो बुमराह ने किया ऐसा काम कि हर कोई ठोक रहा सलाम

टीम इंडिया नें सीरीज पर किया कब्जा

Team India
Team India

टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच खेली जा रही 3 टी20 मैचों की सीरीज पर टीम इंडिया (Team India) ने कब्जा जमा लिया है। टीम इंडिया ने दूसरा टी20 मुकाबला 33 रनों से जीता,दूसरा मुकाबला जीतने के साथ ही टीम इंडिया (Team India) नें 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बयान ली है। आपको बता दें दूसरे टी20 मुकाबलें में टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवेरों में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बना लिए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर महज 152 रन ही बना सकी,नतीजतन टीम इडिया ने यह मुकाबला 33 रनों से जीत लिया।  अब अंतिम मुकाबला जो 23 अगस्त को खेल जाएगा, उसमें टीम इंडिया की नजर क्लीन स्वीप करने पर होगी।

यह भी पढ़े,,वर्ल्ड कप 2023 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, लिस्ट में भारत के चहेते का नाम भी शामिल 

"