Sanju-Samson-Played-A-Brilliant-Inning-In-Ranji-Trophy-2024
Sanju Samson: एक तरफ भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की बड़ी शृंखला खेल रही है। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। फैंस को ऐसी उम्मीद है की 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया जीत हासिल कर शृंखला में वापसी करेगी। वहीं दूसरी तरफ भारत में खेले जा रहे घरेलू प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में अपनी टीम केरल की ओर से खेलते हुए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने शानदार पारी खेलकर खूब सुर्खियां बटोरी है।

Sanju Samson ने खेली धमाकेदार पारी

Sanju Samson
Sanju Samson

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के बीच भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में अपनी घरेलू टीम केरल की अगुवाई करते हुए दिखाई दे रहे है। रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में केरल और छतीसगढ़ के बीच खेले जा रहे मुकाबले में अपनी टीम केरल की ओर से खेलते हुए 72 गेंदों में 57 रन की शानदार पारी खेली,अपनी इस अर्धशतकिय पारी के दौरान उन्होंने 9  चौके भी लगाए। उन्होंने शानदार पारी खेलकर मैच में अपनी टीम केरल को अच्छे स्कोर तक पँहुचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

यह भी पढ़ें : ‘ये तो सहवाग का बाप निकला’, यशस्वी ने अंग्रेजों की ईंट से ईंट बजाकर ठोका दोहरा शतक, तो फैंस ने तारीफ के बांधे पुल

बड़े स्कोर की ओर केरल की टीम

Sanju Samson
Sanju Samson

रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में खेले जा रहे केरल और छतीसगढ़ के मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई केरल की टीम एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है। 2 फरवरी से खेले जा रहे इस मुकाबले में केरल की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद सचिन बेबी 91 रन,रोहन प्रेम 54 रन और कप्तान संजू सैमसन के 57 रनों की पारी की बदौलत टीम शुरुआती झटकों से उबरने में कामयाब रही।

वहीं टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद अज़हरुद्दीन अभी 80 गेंदों में 62 रन के निजी स्कोर पर नाबाद है और टीम को एक अच्छी स्थिति में पँहुचाने का प्रयास कर रहे है। केरल की पारी के 102 ओवर के बाद टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 318 रन है।

यह भी पढ़ें : यशस्वी जायसवाल- तिलक वर्मा समेत यह 5 खिलाड़ी जिन्हें IPL में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी नहीं मिलेगा टीम इंडिया में डेब्यू