Sanju Samson: इंडियन प्रीमियर लीग के जारी सीजन में बुधवार को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टक्कर हुई। गुजरात ने अपने होम ग्राउंड में राजस्थान को 58 रन पटखनी देकर सीजन की लगातार चौथी जीत हासिल कर ली। वहीं, गुलाबी जर्सी वाली टीम की आईपीएल 2025 में यह तीसरी हार है। गुजरात के खिलाफ मिली इस शिकस्त के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) अपने खिलाड़ियों से काफी निराश नजर आए।
खिलाड़ियों ने नाराज हुए संजू

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अपने खिलाड़ियों से नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि गेंदबाजों ने योजना के मुताबिक गेंदबाजी नहीं की। संजू ने कहा,
“हमने गेंदबाजी में 15-20 रन अतिरिक्त दे दिए और जब हमें तेज गति से रन बनाने थे तब विकेट गंवा दिए। हेमायर अच्छा खेल रहे थे, लेकिन मैंने अपना विकेट गंवा दिया और यहीं से हमने मैच गंवा दिया। इससे पहले जोफ्रा ने जिस तरह से शुरुआत की, वह अच्छी थी। उन्होंने शुभमन का विकेट लिया। मगर इसके बाद हम योजना से भटक गए। हमने कुछ योजना बनाई थी, लेकिन उन्हें फॉलो नहीं किया गया। हमें कल इस पर गौर करना होगा।”
यह भी पढ़ें: सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हुआ ऐलान, IPL का सबसे महंगा खिलाड़ी बाहर, इन नए खिलाड़ियों की हुई एंट्री
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच की बात करें तो राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और यह उनकी बड़ी गलती साबित हुई। गुजरात ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। इसके जवाब में गुलाबी जर्सी वाली टीम 4 गेंदें शेष रहते सिर्फ 159 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस जीत के बाद गुजरात अंकतालिका में टॉप पर आ गई है, जबकि राजस्थान 7वें पायदान पर खिसक गई है।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने IPL 2025 के बीच उठाया बड़ा कदम, जानकर नहीं होगा यकीन