‘ईमानदारी से कहूँ तो...’ Ipl में पहली हार के बाद निराश हुए संजू सैमसन, अपनी टीम के इन खिलाड़ियों को बताया कसूरवार
‘ईमानदारी से कहूँ तो...’ IPL में पहली हार के बाद निराश हुए संजू सैमसन, अपनी टीम के इन खिलाड़ियों को बताया कसूरवार

आईपीएल के 16वें सीजन में आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच 8वां मैच खेला गया। मैच में संजु सेनसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थान को सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा। इस मैच का बेहद ही रोमांचक अंदाज में अंत हुआ। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम में 197 रन बना डाले। जिसका पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आखिर में मैच एक बार फिर से रोमांचक मोड़ पर आ खड़ा हुआ, लेकिन सैम करण की शानदार गेंदबाजी के चलते पंजाब ने इस मैच को 5 रन से जीत लिया।

हार के बाद संजु ने कही ये बात

‘ईमानदारी से कहूँ तो...’ Ipl में पहली हार के बाद निराश हुए संजू सैमसन, अपनी टीम के इन खिलाड़ियों को बताया कसूरवार

मैच में मिली इस हार के बाद कप्तान संजु सेनसन (Sanju Samson) ने कहा कि,

“ईमानदारी से कहूं तो यह बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छा ट्रैक था, नई बॉल के साथ ज्यादा हलचल नहीं थी और उन्होंने (पंजाब किंग्स के बल्लेबाज) वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, पावरप्ले में गति थी। हमारे गेंदबाजों ने उच्च स्कोर वाले विकेट पर विविधता का इस्तेमाल किया।”

संजु सेनसन (Sanju Samson) ने आगे कहा कि मुझे लगा कि,

“हमने उनको 197 रनों तक सीमित करने के लिए अच्छा किया। इस दौरान संजु सेनसन ने इंपेक्ट प्लेयर के तौर पर आए बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) की बेहतरीन बल्लेबाजी की भी तारीफ की और कहा की उसने बहुत ही बढ़िया खेला। बता दें कि ध्रुव ने मैच में 15 गेंदों में 32 रन बनाए।”

ध्रुव को मिली शाबासी

‘ईमानदारी से कहूँ तो...’ Ipl में पहली हार के बाद निराश हुए संजू सैमसन, अपनी टीम के इन खिलाड़ियों को बताया कसूरवार

गौरतलब है कि ध्रुव जुरेल के लिए बोलते हुए संजु सेनसन (Sanju Samson) ने कहा कि आईपीएल के इस सीजन कि शुरुआत से पहले हमारे पार वर्क वीक कैंप था, जिसमें भी ध्रुव ने बेहद ही अच्छा काम किया। जिस तरह से ध्रुव ने हमारे कैंप में बहुत समय काम किया है, हजारों गेंदों का सामना किया है और मैं काफी खुश हूं जिस तरह से वे आगे बढ़ रहे हैं। मैं दूसरी पारी में ओस आने की उम्मीद कर रहा था, मगर यह स्पष्ट था कि यह शुरुआत में ही थी, अगले गेम में इस प्रकार की चीजों के लिए बेहतर तैयार रहने की जरूरत है।

 

इसे भी पढ़ें:- RR vs PBKS: शिखर धवन ने खेली शानदार पारी, तो राजस्थान के बल्लेबाज हुए फ्लॉप, पंजाब ने 5 रनों से हासिल की दूसरी जीत

PBKS vs RR: सैमसन की इस गलती ने राजस्थान को थमाई हार, धड़कन रोक देने वाले मैच में पंजाब किंग्स ने 5 रन से दर्ज की लगातार दूसरी जीत