Sanju Samson: आईपीएल 2024 का 27वां मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के बीच चंडीगढ़ में खेला गया। आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मैच को राजस्थान ने 3 विकेट से अपने नाम किया। इसके साथ ही गुलाबी जर्सी वाली टीम ने प्लेऑफ के लिए एक कदम और बढ़ा लिया है। यह उनकी इस सीजन की 5वीं जीत है और उनके खाते में 10 अंक हो गए हैं। अब अगले चरण में जाने के लिए उन्हें केवल 3 मुकाबले जीतने में हैं। वहीं, पंजाब किंग्स को चौथी हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में आने वाले कुछ मुकाबले उनके लिए काफी अहम होने वाले हैं। आइये आपको बताते हैं कि यह मैच जीतने के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने क्या कहा?
मैच जीतने के बाद क्या बोले Sanju Samson?

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच जीतने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने मुकाबले के दौरान आवेश खान के साथ कैच पकड़ने के दौरान हुई टक्कर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। साथ ही उन्होंने इशारों – इशारों पर आवेश पर तंज भी कसा। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान संजू ने कहा,
“हमारे पास पिछले साल और इस साल के कई मज़ेदार उदाहरण हैं। मगर मुझे सचमुच ख़ुशी है कि हर कोई जाकर कैच पकड़ने के लिए उत्सुक है। स्टेडियम में काफी शोर था और हम देख नहीं सके कि कौन आ रहा है। मुझे अपने तेज गेंदबाजों को बताना होगा कि दस्तानों से कैच करना आसान है।”
Sanju Samson ने की अपने बल्लेबाजों की तारीफ

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने मैच के मैच के दबाव और अपने बल्लेबाजों को लेकर कहा, “हम सभी इस रन-चेज़ के दौरान टेंशन थे। पंजाब के खिलाफ पिछले 3-4 साल में हर मैच काफी क्लोज रहा है। उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, यह एक रोमांचक मैच था। हेटमायर ने अपने लम्बे अनुभव का इस्तेमाल किया और संयम के साथ काम लिया।”
“रोवमन और हेटमायर का टीम में होना अच्छा है। वहीं, तनुष के लिए रणजी ट्रॉफी शानदार रही। वह हर किसी को प्रभावित कर रहा है। हम बल्लेबाजी क्रम को अस्थिर नहीं करना चाहते थे। इसके अलावा जायसवाल को भी 30 – 40 रन की पारी खेलता देख बहुत खुशी हुई।”
ऐसा रहा मैच का हाल

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मेजबान पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 147/8 के स्कोर पर रोक दिया। लाल जर्सी वाली टीम के लिए जितेश शर्मा ने 29 रन, लियाम लिविंगस्टोन ने 21 रन और फिर आशुतोष शर्मा ने केवल 16 गेंदों पर 31 रन बनाकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पंहुचा दिया।
राजस्थान को भले ही छोटा लक्ष्य मिला, लेकिन यह उनके लिए आसान नहीं रहा। मेहमान टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने 39 रन, डेब्यूटेंट तनुष कोटियान ने 24 रन और रियान पराग ने 23 रन बनाए। वहीं, आखिर में शिमरॉन हेटमायर ने केवल 10 गेंदों पर 27 रन की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को एक गेंद और 3 विकेट शेष रहते रोमांचक जीत दिला दी।
यह भी पढ़ें : आईपीएल का जूनून बना मौत की वजह, महाराष्ट्र से आई दिल दहला देने वाली खबर