Sanju-Samson-Took-A-Amazing-Catch-Against-West-Indies

Sanju Samson: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार को फ्लोरिडा में खेला गया। करो या मरो के इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

वहीं, इस मैच की पहली पारी के दौरान मैदान पर गजब का नजारा देखने को मिला, जब टीम इंडिया के विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कैरेबियाई सलामी बल्लेबाज का शानदार कैच लपका। सैमसन को देख कर लग रहा था मानों उनके अंदर बाज की आत्म आ गयी हो।

संजू की बदौलत 2 ओवर में मिली भारत को पहली सफलता

संजू सैमसन में आई 'बाज' की आत्मा, 9 फुट ऊंची छलांग लगाकर लपका हैरतअंगेज कैच, Video हुआ वायरल 
Sanju Samson And Arshdeep Singh

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। मगर टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और विकेट के पीछे तैनात संजू सैमसन की जुगलबंदी के चलते, कैरेबियाई कप्तान के फैसले पर दूसरे ही ओवर में सवाल खड़े होने लगे।

दरअसल, मैच का दूसरा ओवर अर्शदीप डाल रहे थे और ओवर की चौथी गेंद पर उनके सामने काईल मेयर्स थे। इससे पहले तीसरी ही गेंद पर मेयर्स ने अर्शदीप को चौका जड़ा था, लेकिन चौथी गेंद उन्होंने शार्ट पिच डाली, जिस पर बल्लेबाज ने विकेटकीपर के ऊपर से शॉट खेलने की कोशिश की। मगर गेंद बल्ले के ऊपरी एज पर लगी और मुस्दैद संजू सैमसन ने हवा में हैरतअंगेज छलांग लगाते हुए कैच लपक लिया और भारत को पहली सफलता दिला दी।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, 5 IPL स्टार खिलाड़ियों को मिली जगह, तो 32 साल के 3 खिलाड़ियों की हुई एंट्री

यहां देखिए संजू के हैरतअंगेज का वीडियो

सीरीज 2 – 2 से हुई बराबर

संजू सैमसन में आई 'बाज' की आत्मा, 9 फुट ऊंची छलांग लगाकर लपका हैरतअंगेज कैच, Video हुआ वायरल 

टीम इंडिया को पांच मैचों की सीरीज के शुरूआती दो मुकाबलों में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। मगर पहले तीसरा मैच और अब चौथा मैच जीतकर नीली जर्सी वाली टीम ने सीरीज 2 – 2 से बराबर कर ली है।

फ्लोरिडा के लौडरहिल में खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 178/8 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल (84*) और शुभमन गिल (77) की शानदार पारियों की बदौलत 17 ओवर में ही महज एक विकेट गवांकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें: IND vs WI : यशस्वी-गिल का चला बल्ला, तो गेंदबाजों ने जमाया रंग, चौथे टी20 में भारत ने विंडीज को बुरी तरह रौंदा, 2-2 से बराबर की सीरीज