Asia Cup 2025: आईपीएल 2025 के समापन के बाद टीम इंडिया का शेड्यूल काफी ज्यादा बिजी रहने वाला है, जहां टीम इंडिया को एशिया कप (Asia Cup 2025) जैसे अहम टूर्नामेंट खेलने हैं. आपको बता दे कि टी-20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में कई धुरंधर खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है जिन्होंने आईपीएल में बेहतरीन खेल दिखाया है.
हालांकि इस टूर्नामेंट से विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का पत्ता कट सकता है, जिनकी जगह पर गौतम गंभीर अपने फेवरेट खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं जो विकेट के पीछे कई दफा शानदार खेल कर चुके हैं.
Asia Cup 2025: संजू सैमसन की होगी छुट्टी
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. दरअसल यह खिलाड़ी अभी तक अपने प्रदर्शन से कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाए हैं. यही वजह है कि गौतम गंभीर इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका देकर किसी तरह का कोई जोखिम नहीं लेना चाहेंगे जिस कारण वह अपने फेवरेट और धुरंधर खिलाड़ी को इस टूर्नामेंट में आजमा सकते हैं.
टी-20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब ऐसा लग रहा है कि बीसीसीआई का अगला लक्ष्य एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) है जिसे हर हाल में वह जीतना चाहते है.
ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अगर संजू सैमसन को बाहर का रास्ता दिखाया जाता है तो गौतम गंभीर ऋषभ पंत को उनकी जगह पर शामिल कर सकते हैं जो उनके फेवरेट खिलाड़ी है और कई दफा इस खिलाड़ी ने विकेट के पीछे एक विकेटकीपर के तौर पर साथ ही साथ बल्लेबाजी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिस कारण वह टीम इंडिया के एक मैच विनर खिलाड़ी बनकर उभरे है.
इस खिलाड़ी के अंदर भारत को मिडिल ऑर्डर में मजबूत और आक्रामक बल्लेबाजी से शानदार मजबूती दिलाने की क्षमता नजर आती है जो इस बडे़ टूर्नामेंट में इस खिलाड़ी को और भी ज्यादा खास बनाता है.
सूर्या करेंगे कप्तानी
इस बार एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है जिस कारण रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी बाहर रहेंगे क्योंकि उन्होंने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. ऐसे में काफी लंबे समय से टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार यादव को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है.
सूर्या की कप्तानी में टीम ने कई महत्वपूर्ण मुकाबले और सीरीज में जीत हासिल की है. सूर्य ने 19 मैचो में से 15 मैचो में अपनी कप्तानी में भारत को जिताया है और उनकी कप्तानी में युवा खिलाड़ियों को निखर कर सामने आने का भरपूर मौका मिला है. यही वजह है कि एक बार फिर से मैनेजमेंट उन पर भरोसा जता सकती है.
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, रमनदीप सिंह, खलील अहमद, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती.
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय है. अभी इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.