Sanju Samson: टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मुकाबलों की घरेलू वनडे सीरीज खेल रही है। इसके बाद उन्हें भारतीय सरजमीं पर ही वर्ल्ड कप 2023 खेलना है। लम्बी इंजरी के बाद केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे धाकड़ खिलाडी एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। इनकी वापसी के चलते कई अन्य खिलाड़ियों को टीम से बाहर बैठना पड़ रहा है।
ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं संजू सैमसन (Sanju Samson), जिन्हे प्रतिभा होने के बावजूद पर्याप्त मौके नहीं दिए गए और अब उन्हें स्क्वाड से ही बाहर कर दिया गया है। ऐसे में अब वे टीम इंडिया छोड़ किसी अन्य देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने पर विचार कर सकते हैं।
अब दूसरे देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे Sanj Samson?
टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को अगर दुर्भाग्यशाली का पर्यायवाची कहा जाए तो गलत नहीं होगा। उनकी प्रतिभा और क्षमता इंडियन प्रीमियर लीग और घरेलू क्रिकेट में सभी ने देखी है। मगर फिर भी उन्हें राष्ट्रीय टीम पर्यात मौके नहीं मिले हैं।
इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि संजू से साल 2017 में टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था, लेकिन फिर भी आज तक उन्होंने सिर्फ 13 वनडे और 24 टी20 मुकाबले खेले हैं। ऐसे में माना जा सकता है कि लगातार नजर अंदाज होने के चलते अब संजू टीम इंडिया छोड़ किसी अन्य देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: VIDEO: चीते की तरह झपटा मार के पकड़ी गेंद, सुपरमैन की तरह किया रन आउट, सूर्यकुमार यादव ने दिखाया गजब का नजारा
अब इस देश के लिए खेलेंगे संजू सैमसन (Sanju Samson)
चयनकर्ताओं के द्वारा नजरअंदाज किए जाने के बाद अब संजू सैमसन किसी अन्य देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने पर विचार कर सकते हैं। हाल ही में उन्हें संयुक्त अरब अमीरात में स्पॉट किया गया था। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि वे आने वाले समय में यूएई के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के लिए, जब उनका स्क्वाड में चयन नहीं हुआ था, तो उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया था। संजू पोस्ट के जरिए तो ज्यादा कुछ नहीं कहा, उन्होंने बस एक मुस्कुराने वाला इमोजी पोस्ट किया, लेकिन इसमें उनकी निराशा साफ़ साफ़ जलक रही है।
ऐसा रहा है प्रदर्शन
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टीम इंडिया में मिले लगभग सभी मौकों को भुनाने की कोशिश की है। उन्होंने 13 वनडे मुकाबलों की 12 पारियों में 55.71 की बेहतरीन औसत से 390 रन बनाए हैं। इसमें 3 अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं, 24 टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 133.57 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 374 रन बनाए हैं।
आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल 2023 में 14 मुकाबलों में 30.17 की औसत और 153.39 के स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाए हैं।वहीं, उन्होंने अपने ओवरऑल आईपीएल करियर में 152 मुकाबलों में 3 शतकों और २० अर्धशतकों की मदद से 3888 रन बनाए हैं।