Sanju Samson Will Leave Rajasthan Royals And Join Csk
Sanju Samson will leave Rajasthan Royals and join CSK

Sanju Samson: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था. वे प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाए. इसी बीच राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर एक बड़ी खबर ने जोर पकड़ लिया है.

कुछ सोशल मीडिया पोस्ट और रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि संजू सैमसन का चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड होना लगभग तय है और वह अगले सीजन से सीएसके की पीली जर्सी में नजर आ सकते हैं. चलिए आगे जानते हैं क्या यह दावा सही है?

जानें वायरल दावे की सच्चाई

Sanju Samson Will Leave Rr And Join Csk
Sanju Samson Will Leave Rr And Join Csk

बता दें, आईपीएल में ट्रेडिंग विंडो सीजन खत्म होने के 7 दिन बाद से लेकर नीलामी से 7 दिन पहले तक खुली रहती है. इस दौरान सभी टीमें अपने खिलाड़ियों की अदला-बदली कर सकती हैं. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि संजय सैमसन को सीएसके के साथ ट्रेड किया जाने वाला है और अगर सबकुछ ठीक रहा तो वह अगले सीजन में सीएसके का हिस्सा होंगे.

वहीं, कुछ यूजर्स ने दावा किया है कि राजस्थान रॉयल्स के ड्रेसिंग रूम में सबकुछ ठीक नहीं है, जिसके चलते संजू को टीम से बाहर होना पड़ सकता है.

Also read…अभिनेता मुकुल देव का 54 की उम्र में हुआ निधन, ‘जय हो’ , ‘आर…राजकुमार’ और सन ऑफ सरदार में आए थे नज़र

फ्रेंचाइजी की ओर से किस तरह का संकेत

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स के साथ की थी. वहीं, वो 2018 से इस टीम के साथ जुड़े हुए हैं. इसके अलावा उन्हें साल 2021 में इस टीम का कप्तान बनाया गया. उन्होंने 2022 में टीम को फाइनल तक पहुंचाया।

वहीं, अगर संजू सैमसन के ट्रेड की खबरों की बात करें तो यह फिलहाल केवल सोशल मीडिया पर आधारित है और किसी आधिकारिक सूत्र या फ्रेंचाइजी ने इसकी पुष्टि नहीं की है. बीसीसीआई या आईपीएल की ओर से ऐसा कोई बयान नहीं आया है. इसलिए, फिलहाल यह अफवाह है.

ऐसे बिगड़ा राजस्थान रॉयल्स का खेल

Sanju Samson
Sanju Samson

राजस्थान रॉयल्स इस सीजन में सिर्फ 4 मैच ही जीत पाई। वहीं, 10 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. वहीं, संजू सैमसन सिर्फ 9 मैच ही खेल पाए। दरअसल, चोट के कारण संजू सैमसन (Sanju Samson) को ज्यादातर मैचों में बाहर बैठना पड़ा. कुछ मैचों में उन्होंने सिर्फ बल्लेबाजी की। जिसका असर राजस्थान के खेल पर भी पड़ा। हालांकि, आरआर की टीम अब इस सीजन की हार को भुलाकर जोरदार वापसी करना चाहेगी।

Also Read…IPL 2025 में फ्लॉप हुए ऋषभ पंत को नहीं मिलेंगे 27 करोड़! सामने आई बड़ी वजह