Sanju Samson: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए स्क्वाड घोषित करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी है। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने खिलाड़ियों को शार्ट लिस्ट करना भी शुरू कर दिया है। माना जा है कि धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह हासिल कर लेंगे। मगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। उनके स्थान पर दो अन्य खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
Sanju Samson स्क्वाड में होंगे शामिल
30 साल के संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टीम इंडिया के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे में दमदार प्रदर्शन दिखाया था। उन्होंने 4 पारियों में 2 शतक जड़ते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वाड में अपनी जगह पक्की कर ली। सैमसन का वनडे क्रिकेट में भी रिकॉर्ड काफी अच्छा है। उन्होंने अब तक खेले 16 मैचों में 56.66 की औसत से 510 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल हैं। हालांकि, इसके बावजूद उनके लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना काफी मुश्किल है।
ये दो खिलाड़ी लेंगे जगह
दरअसल, विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत और केएल राहुल पहले से टीम इंडिया का हिस्सा हैं। दोनों ही खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन (Sanju Samson) से अधिक दावेदार हैं और उन्होंने हाल के समय में अच्छा प्रदर्शन भी दिखाया है। यही वजह है कि संजू भले ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड में शामिल हो जाएं, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह हासिल करने के लिए अभी काफी इंतजार करना पड़ेगा। बहरहाल आइये इस आगामी मेगा इवेंट के लिए भारतीय की संभावित स्क्वाड पर एक नजर डालते हैं –
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।
यह भी पढ़ें: फिर से सना खान के घर गूंजी किलकारी, दूसरी बार भी एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म, अल्लाह का शुक्रिया किया अदा