वापसी के लिए हैं तैयार हैं Sanju Samson, मैदान पर खूब बहा रहे पसीना, वीडियो वायरल∼
वापसी के लिए हैं तैयार हैं Sanju Samson, मैदान पर खूब बहा रहे पसीना, वीडियो वायरल∼

VIDEO: टीम इंडिया में कमबैक के लिए तैयारी में जुटे Sanju Samson, मैदान पर खूब बहा रहे पसीना, वायरल हुआ वीडियो ∼

Sanju Samson: वर्तमान में भारत के सबसे बदनसीब खिलाड़ी की अगर बात की जाए तो संजू सैमसन (Sanju Samson) का नाम अपने आप दिमाग में आ जाता है। पिछले कई वर्षों से सैमसन टीम इंडिया में अपनी जगह बना पाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखे हैं। बीच-बीच में उन्हें कुछ मैचों में मौके भी मिले तो फिर अगले मैच में वे बिना वजह ही प्लेईंग 11 से बाहर दिखे हैं। अभी वो चोटिल होने के चलते टीम से बाहर चल रहें हैं।

श्रीलंका के खिलाफ एक मैच खेल हुए थे चोटिल

Video: टीम इंडिया में कमबैक के लिए तैयारी में जुटे Sanju Samson, मैदान पर खूब बहा रहे पसीना, वायरल हुआ वीडियो ∼
Video: टीम इंडिया में कमबैक के लिए तैयारी में जुटे Sanju Samson, मैदान पर खूब बहा रहे पसीना, वायरल हुआ वीडियो ∼

कुछ सप्ताह पहले श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन खेलते हुए दिखे थे। इस सीरीज के पहले मैच के बाद सैमसन के चोटिल होकर बाहर हो जाने की खबर सामने आई। चोटिल होने के कारण टीम में अपनी जगह बनाने का मौका उन्होंने गंवा दिया था। जिसने फिर से फैन्स का दिल तोड़ दिया। तब से लेकर आज तक संजू सैमसन टीम से बाहर ही हैं। हालांकि हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है जो खूब वायरल हो रहा।

वायरल हो रहा संजू का वीडियो

इस वीडियो को सैमसन के किसी फैन पेज ने अपलोड किया है। जिसमें संजू सैमसन अपनी फिटनेस पर काम करते नजर आ रहे। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि संजू अपनी तरफ से मेहनत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही वह पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और मैदान पर शानदार वापसी करेंगे। वो एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उनको जितने ज़्यादा मौके मिलेंगे उतना वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

अभी सामने होगी कई चुनौतियां

Video: टीम इंडिया में कमबैक के लिए तैयारी में जुटे Sanju Samson, मैदान पर खूब बहा रहे पसीना, वायरल हुआ वीडियो ∼
Video: टीम इंडिया में कमबैक के लिए तैयारी में जुटे Sanju Samson, मैदान पर खूब बहा रहे पसीना, वायरल हुआ वीडियो ∼

आपको बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही संजू सैमसन ने अपने चोट और अपनी फिटनेस पर बात करते हुए यह कहा भी था कि “यह एक साधारण चोट है और मैं जल्द ही इससे उबर जाऊंगा”। हालांकि फिट होने के बावजूद सैमसन का टीम इंडिया में आना आसान नहीं रहने वाला। उनका कॉम्पिटिशन ईशान किशन और केएल राहुल जैसे विकेटकीपर बल्लेबाजों से है।

जो कि आजकल अच्छे लय में चल रहे। ऐसे में संजू सैमसन को मेहनत के साथ साथ कहीं न कहीं किस्मत के भरोसे भी रहना होगा। अभी कुछ समय तक संजू नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ही रह कर प्रैक्टिस जारी रखेंगे। जिसके बाद हो सकता है वह सीधे आईपीएल में ही सक्रीय दिखें।

 

यह भी पढ़िये : बड़ी खबर – वेटरन एक्टर अन्नू कपूर की हालत हुई खराब, दिल्ली के अस्पताल में कराया गया भर्ती

कभी निकाला था विराट को कप्तानी से, अब सौरव गांगुली ने कोहली को लेकर कर दी ये बड़ी भविष्यवाणी