Sanju Samson: भारत के घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2023) का रोमांचक अपने चरम पर है। आए दिन कोई न कोई खिलाड़ी आने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींच रहा है। इसी क्रम में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने भी आज यानि 5 दिसंबर को शानदार शतकीय पारी खेल कर फैंस का दिल जीत लिया।
संजू ने केरला के लिए कप्तानी पारी खेल टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और केरल को 18 रन से हार झेलनी पड़ी। आइये आपको इस संजू की पारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Sanju Samson ने खेली शानदार कप्तानी पारी

विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 के ग्रुप ए में आज बैंगलोर में केरला और रेलवेज के बीच मुकाबला खेला गया। केरला ने टॉस जीतकर रेलवेज को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया और उन्होंने 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए केरल की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। पहले पॉवरप्ले में ही उन्होंने 3 विकेट गंवा दिए।
हालांकि, कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) से एक छोर से संभल कर टीम को जीत तक ले जाने की कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हो सके। संजू ने 139 गेंदों में 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 128 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: गुस्से में जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस छोड़ने का बनाया मन, RCB नहीं बल्कि इस टीम से खेलेंगे IPL 2024
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

रेलवेज की तरफ से युवराज सिंह ने 121 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। इसके अलावा प्रथम सिंह ने 61 और उपेंद्र यादव ने 31 रन बनाए। केरल की तरफ से वैशाख चंद्रन ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। अखिन साथर, बासिल थम्पी और अखिल सकारिया ने भी एक – एक विकेट झटका।
वहीं, केरल की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन (Sanju Samson) के शतक के अलावा श्रेयस गोपाल ने 53 रन और कृष्णा प्रसाद ने 29 रन की पारी खेली। इनके अलावा केरल का कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। वहीं, रेलवेज के लिए राहुल शर्मा ने 4 और हिमांशु सांगवान ने 2 विकेट झटके। राज चौधरी और कर्ण शर्मा को भी 1 – 1 सफलता हासिल हुई।
यह भी पढ़ें: सुरेश रैना ने दिखाया अभी भी है उनमें दम, बुलेट जैसी सटीक थ्रो पर किया बल्लेबाज का काम खत्म, VIDEO हुआ वायरल