Sanju-Samsons-Career-In-Team-India-Is-Over-This-Player-Took-Away-His-Last-Hope

Sanju Samson: संजू सैमसन भारतीय क्रिकेट का एक ऐसा नाम, जो हर बार अपनी बल्लेबाज़ी से फैंस का दिल जीतता है लेकिन टीम चयन में अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज है कि सैमसन (Sanju Samson) का इंटरनेशनल करियर अब समाप्ति की ओर है। क्योंकि इस खिलाड़ी ने उनकी टीम इंडिया  में वापसी की “आखिरी उम्मीद” भी अब छीन ली है। आइए आपको बताते है आखिर क्या है पूरा माजरा…..

Team India में खत्म हुआ संजू सैमसन का करियर!

Sanju Samson
Sanju Samson

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट पंडितों तक के बीच चर्चा तेज़ है। कई रिपोर्ट्स और एक्सपर्ट्स का मानना है कि उनकी टीम इंडिया में जगह अब सुरक्षित नहीं रह गई है, और अगर हालात ऐसे ही रहे तो उनका अंतरराष्ट्रीय करियर जल्द ही खत्म हो सकता है। टीम इंडिया में ऋषभ पंत और केएल राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चयनकर्ताओं का पहला भरोसा है।

प्रदर्शन में निरंतरता की कमी

संजू सैमसन (Sanju Samson) को जब भी मौके मिले, उन्होंने कभी-कभार बेहतरीन पारियां खेलीं, लेकिन निरंतरता की कमी उनके करियर की सबसे बड़ी कमजोरी रही है। आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है, जिससे चयनकर्ताओं का भरोसा उन पर स्थायी रूप से नहीं बन पाया है। और यही वजह है कि बड़े टूर्नामेंट में उनकी जगह ऋषभ पंत और केएल राहुल को ज्यादा तवज्जो दी जाती है।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली की कप्तानी जाने के पीछे कौन था मास्टरमाइंड? 2019 से ही रच दी गई थी साजिश

इस खिलाड़ी ने छीनी आखिरी उम्मीद

दरअसल टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में है। जिसके चलते कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि, केएल राहुल की T20I टीम में वापसी लगभग तय मानी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एशिया कप 2025 के लिए राहुल को भारतीय T20I टीम में शामिल किया जा सकता है।

हाल ही में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने लगातार अच्छी पारियां खेलकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है, जिससे टी20 में उनकी वापसी के दरवाज़े एक बार फिर खुल गए हैं।राहुल की वापसी का मतलब है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज़ों के बीच प्रतिस्पर्धा और भी तेज़ हो जाएगी। जिससे संजू सैमसन (Sanju Samson) की राह और मुश्किल हो सकती है।

यह भी पढ़ें: ड्रेसिंग रूम में सोता है एक, आईने के आगे घंटों खड़ा रहता है दूसरा, 3 क्रिकेटर्स की अजीब आदतें

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...