Sanju Samson'S Father'S Anger On Ms, Rohit And Virat
Sanju Samson

Sanju Samson: टीम इंडिया इस समय दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) दौरे पर हैं। यहां धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन काफी अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे हैं। उन्होंने पहले ही मुकाबले में तूफानी शतक जड़ भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मगर इसी बीच संजू (Sanju Samson) के पिता ने अपने हालिया बयान में टीम इंडिया के पूर्व टी20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए।

संजू के पिता ने दिया बड़ा बयान

Sanju Samson Father
Sanju Samson Father

संजू सैमसन (Sanju Samson) के पिता सैमसन विश्वनाथ ने एक मलयालम मीडिया आउटलेट को दिए इंटरव्यू में धोनी, विराट और रोहित को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने मिलकर संजू के करियर के महत्वपूर्ण 10 साल बर्बाद कर दिए। उन्होंने कहा,

“4 लोग हैं जिन्होंने मेरे बेटे के करियर के महत्वपूर्ण 10 साल बर्बाद कर दिए। धोनी जी, विराट जी, रोहित जी और राहुल द्रविड़ जी ने मेरे बेटे के जीवन के 10 साल बर्बाद कर दिए। हालांकि, उसे (संजू को) उन्होंने जितना अधिक चोट पहुंचाया, उसने उतनी ही मजबूती से वापसी की।”

यह भी पढ़ेंपर्थ टेस्ट के लिए हुआ भारत के नए कप्तान और उपकप्तान का ऐलान, गौतम गंभीर ने इन खिलाड़ियों को दी कमान

आगे क्या बोले संजू के पिता?

Sanju Samson
Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) के पिता ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी कृष्णमाचारी श्रीकांत पर भी निशाना साधा, जिन्होंने संजू के बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ने के बावजूद तारीफ करने से इनकार कर दिया। विश्वनाथ ने कहा,

“मुझे सबसे ज्यादा दुख तमिलनाडु के खिलाड़ी कृष्णमाचारी श्रीकांत की बातों से हुआ। मुझे नहीं पता कि उन्होंने कब और कैसा खेला है। आज तक उस व्यक्ति ने मेरे बेटे के बारे में एक भी अच्छी बात नहीं की है। हमेशा अपने शब्दों से उसे दुख पहुंचाया है।”

“शतक तो शतक होता है, और दूसरे खिलाड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ केवल 26 रन बनाए हैं। संजू ने शतक बनाया है और वह सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की तरह क्लासिकल टच वाले खिलाड़ी हैं। कम से कम इसका सम्मान करें!”

यह भी पढ़ेंIND vs SA: संजू-तिलक करेंगे ओपनिंग, सूर्या-रमनदीप-हार्दिक संभालेंगे मिडल ऑर्डर, तीसरे टी20 के लिए प्लेइंग XI का ऐलान

"