Sanju Samson'S Wildcard Entry For Champions Trophy 2025! Will Replace Gambhir'S Favorite
Sanju Samson's wildcard entry for Champions Trophy 2025! Will replace Gambhir's favorite

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज में अब महज एक हफ्ता बाकी है। सभी टीमें इस मेगा इवेंट की तैयारियों में जुटी हुई है। वैसे तो इस टूर्नामेंट के लिए सभी आठों टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। लेकिन 12 फरवरी तक उसमें बदलाव किए जा सकते हैं। इन सब के बीच भारत के खेमे से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।

ऐसा माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की टीम में वाइल्डकार्ड एंट्री हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो संजू किस खिलाड़ी को रिप्लेस करेंगे आइए जानते है…

Champions Trophy 2025 में संजू सैमसन की वाइल्डकार्ड एंट्री!

Team India
Team India

भारतीय टीम के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इन दिनों चर्चा में बने हुए है। जिसकी वजह चैंपियंस ट्रॉफी में उनका चयन न होना माना जा रहा है। आपको बता दें, बीसीसीआई ने कुछ दिन पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारत की 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया था।

जिसमें संजू सैमसन को जगह नहीं दी गई थी। संजू को नजरअंदाज करने के बाद सेलेक्टर्स को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। हालांकि अब माना जा रहा है कि इस मेगा इवेंट से पहले इस खिलाड़ी की टीम में सरप्राइज़ एंट्री हो सकती है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के इस मासूम खिलाड़ी पर सितम ढहा रहे हैं गौतम और रोहित, करियर से कर रहे हैं खिलवाड़

इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

Team India
Team India

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए हेड कोच गौतम गंभीर के चहते भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया था। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ दोनों मैचों में राहुल फ्लॉप साबित हुए। उन्होंने कटक में 14 गेंदों का तो सामना किया पर 10 से ज्यादा रन नहीं बना सके। इससे पहले नागपुर में राहुल ने केवल 2 रन बनाए थे। मतलब पहले 2 वनडे में उन्होंने सिर्फ 12 रन बनाए हैं।

राहुल के हालिया प्रदर्शन को देख अब सवाल है कि क्या इस प्रदर्शन के साथ वो चैंपियंस ट्रॉफी खेल सकते हैं। वो भी तब जब टीम के पास विकल्प तैयार हैं।अब ऐसे में अगर वो अहमदाबाद में होने वाले तीसरे वनडे में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाते है तो चैंपियंस ट्रॉफी से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। और उनकी जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: जहां फ्लॉप खिलाड़ियों की वापसी करवाने में लगी हुई हैं BCCI, वहीं संजू जैसे 3 प्लेयर्स का करियर बर्बाद कर चुके हैं सेलेक्टर्स