Shubman Gill: भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का मैच नंबर 33 खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिलशान मधुशंका ने पहले ही ओवर में भारतीय कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को चलता कर इस फैसले को सही भी साबित किया। मगर इसके बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) और विराट कोहली के बीच बेहतरीन साझेदारी हुई।
हालांकि, ये दोनों ही बल्लेबाज अपना शतक पूरा नहीं कर सके, जिससे ये खुद से काफी निराश होंगे। मगर इसी बीच शुभमन गिल जब आउट हुए, तो उनसे ज्यादा दुखी स्टैंड्स पर मौजूद एक अन्य शख्स नजर आया। यह और कोई नहीं गिल की तथाकथित गर्लफ्रेंड सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) थी।
Shubman Gill के आउट पर सारा के चेहरे पर पसरा मातम
शानदार बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 92 (92) रन बनाकर आउट हो गए। दिलशान मधुशंका ने 30वें ओवर की आखिरी गेंद शार्ट पिच फेंकी, जिस पर गिल से अपर कट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेते हुए सीधे विकेटकीपर कुसल मेंडिस के दस्तानों में चली गई।
गिल के आउट होने पर पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया। इसी दौरान स्टैंड्स पर बैठी सारा तेंदुलकर की तरफ कैमरा घूमा, तो वे काफी ज्यादा निराश और दुखी नजर रही थी। उन्होंने अपने हाथों से अपने चेहरे को छुपा लिया था। हालांकि, बाद में उन्होंने खड़े होकर गिल की पारी की तारीफ भी की। इस वाकिए का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Sara Tendulkar reactions after Shubman Gill missed a century #INDvSLpic.twitter.com/dttEoMWv8o
— ͏ ͏ ͏ ͏ (@aqqu___) November 2, 2023
यह भी पढ़ें: “मेरा हमेशा से यही सपना..” विराट कोहली ने स्वार्थी कहलाये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए दिया बड़ा बयान
विराट कोहली भी नहीं कर पाए शतक पूरा
विराट कोहली भी एक बार फिर अपने शतक से चुक गए। न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रन पर आउट होने वाले विराट श्रीलंका के खिलाफ भी 88 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके निकले। उन्होंने गिल (Shubman Gill) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 179 गेंदों पर 189 रन बनाए। दोनों ने मिलकर श्रीलंका के लगभग सभी गेंदबाजों की खबर ली। मगर अंत में विराट और गिल दोनों को दिलशान मधुशंका ने ही आउट किया। इससे पहले रोहित शर्मा का विकेट भी मधुशंका ने ही झटका था।
फ़िलहाल भारत का स्कोर 37 ओवर के बाद 240/3 है। श्रेयस अय्यर 27(22) और केएल राहुल 17(13) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: “मेरा हमेशा से यही सपना..” विराट कोहली ने स्वार्थी कहलाये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए दिया बड़ा बयान