Sara-Tendulkar-Shubman-Gill-Love-Affair

भारतीय ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. आए दिन उनका नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर से जुड़ता रहा है. कई बार दोनों की तस्वीरों और गतिविधियों के आधार पर फैंस ने इनके लिंकअप की खबरें जोड़ी हैं. ऐसी कई फोटोज वायरल हुई हैं जिससे शुभमन गिल (Shubman Gill) और सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) के अफेयर का अंदाजा लगाया सकता है.

इस तस्वीर ने की थी दोनों के अफेयर की पुष्टि!

Sara Tendulkar Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) और उनकी गर्लफ्रेंड को लेकर आए दिन तरह-तरह की बातें होती रहती है. खासकर सारा तेंदुलकर के साथ तो उनका नाम पिछले 3 सालों से सुर्खियों में है. दोनों के अफेयर को लेकर उस दौरान फैंस सबसे ज्यादा श्योर हुए जब इसी साल वैलेंटाइन डे पर उन्होंने अपनी-अपनी तस्वीरें साझा की. इस फोटो में गिल किसी रेस्टोरेंट या कैफे में बैठे हैं और कुछ पी रहे हैं. जिसे अपने इंसाटाग्राम हैंडल से साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘फिर से आज कौन सा दिन है?’

इससे पहले जुलाई 2021 में सारा तेंदुलकर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की थी. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘हे सिरी, मेरा फूड कहां है?’ दोनों के इन तस्वीरों के बैकग्राउंड को देखने से पता चल रहा है कि यह फोटो एक ही दिन क्लिक की गई है. हैरानी वाली बात तो यह है कि ये सेम प्लेस की है. जैसे ही फैंस ने सोशल मीडिया पर ये तस्वीर देखी उसके बाद तो कमेंट का सिलसिला शुरू हो गया था. फैंस ने ये अंदाजा लगाने में जरा भी देर नहीं की ये फोटो एक ही जगह की है.

गिल के परिवार को फॉलो करती हैं सारा

Sara Tendulkar Shahneel Gill

सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल (Shubman Gill) के रिलेशन में रहने की खबरों ने उस समय भी सुर्खियां बटोरी थी, जब सचिन तेंदुलकर की लाडली ने भारतीय युवा ओपनर की बहन शहनील गिल को इंस्टा पर फॉलो किया था. कई बार सारा की तस्वीरों पर शहनील ने प्यार भरे कमेंट भी किए हैं. जिससे फैंस इस बात का अंदाजा लगाने लगते हैं कि गिल और सारा के बीच कुछ तो चल रहा है. इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि दोनों ने इन खबरों पर कभी किसी भी तरह की चुप्पी नहीं तोड़ी है और ना ही इस पर कोई ऑफिशियल बयान ही साझा किया है.

सारा ने बर्थडे पर किया था भारतीय क्रिकेटर को विश

Sara Tendulkar Wishes Shubman Gill

साल 2021 में कई बार ऐसा हुआ जब सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने ना चाहते हुए फैंस को कई ऐसे संकेत दे दिए थे कि दोनों के बीच कुछ तो खिचड़ी पक रही है. भारतीय क्रिकेटर गिल अपना जन्मदिन 8 सितंबर को मनाते हैं. साल 2021 में भी उन्होंने इस दिन को खास बनाने के लिए फैंस के साथ इंस्टा पर लाइव आने का फैसला किया था.

22वें जन्मदिन पर जब वो लाए आए तो प्रशंसकों के बधाई देने का सिलसिले शुरू हो गया. इस दौरान उन्हें उनके लाखों चाहने वालो ने विश किया. लेकिन इस बीच जिसका नाम सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहा वो सारा तेंदुलकर भी थीं. उन्होंने लाइव वीडियो पर गिल को जन्मदिन की बधाई देते हुए हैप्पी बर्थडे लिखा था. इसके बाद तो फैंस ने ये मान लिया कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. हालांकि अभी तक इनकी ओर से किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें: ‘मुझे पुराने दिनों की याद..’ रोहित शर्मा ने BCCI पर किया बड़ा खुलासा, खिलाड़ियों को मौका ना मिलने पर कही बड़ी बात