Sarfaraz Khan ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और पहली पारी में 233 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 462/8 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। भारत को इस बड़े स्कोर कर पहुंचाने में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का बड़ा योगदान रहा।
22 साल के सरफराज ने 110 गेंदों में 96 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 1 छक्का निकला। सरफराज पिछले कुछ समय से रेड बॉल क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और इंग्लैंड ए के खिलाफ भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहा। हालांकि, इसके बावजूद उन्हें अंग्रेजों के खिलाफ आधिकारिक सीरीज के शुरूआती 2 मैचों के लिए स्क्वाड में नहीं चुना गया है।
रेड बॉल क्रिकेट में शानदार है Sarfaraz Khan का रिकॉर्ड
हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ए टीम के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट में इंडिया ए के लिए खेलते हुए सरफराज (Sarfaraz Khan) ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 85 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 68 रन बनाए थे। इतना ही नहीं दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया (Team India) के इंट्रा स्क्वाड मैच में भी उन्होंने 61 गेंदों में शतक जड़कर सभी का ध्यान अपनी और खिंचा था।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक खेले 43 फर्स्ट क्लास मैचों में 69.66 की औसत से 3692 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 13 शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं। उनका हाइएस्ट स्कोर नाबाद 301* है।