Sarfaraz Khan: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मैच 28 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब टीम इंडिया (Team India) 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करना चाहेगी. लेकिन उससे पहले टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दूसरे मैच में रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) और केएल राहुल (KL Rahul) नहीं खेलेंगे. उनकी जगह टीम में सरफराज खान (Sarfaraz Khan), वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar)और सौरभ कुमार (Saurabh Kumar) को मौका दिया गया है. लंबे समय से इंतजार कर रहे सरफराज को टीम में शामिल किया गया है. लेकिन अब सरफराज बिना खेले ही टीम से बाहर हो जाएंगे.
बिना खेले टीम से बाहर होंगे Sarfaraz Khan
रवींद्र जड़ेजा और केएल राहुल की जगह सरफराज खान (Sarfaraz Khan), सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है. लेकिन क्या सरफराज को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा? दरअसल, टीम में विराट कोहली नहीं हैं, इसलिए मिडिल आर्डर में शुभमन गिल (Shubman Gill) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह पक्की मानी जा रही है. अब रजत पाटीदार को टीम में मौका दिया जा सकता है. कोहली की जगह रजत बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. वहीं वाशिंगटन सुंदर जड़ेजा की जगह प्लेइंग इलेवन में खेल सकते हैं. ऐसे में सरफराज को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना काफी मुश्किल लग रहा है.
Sarfaraz Khan को करना पड़ सकता है और इंतजार
दूसरे टेस्ट मैच के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम में वापसी होने की संभावना है. वहीं केएल राहुल (KL Rahul) भी तीसरे मैच तक फिट हो जाएंगे. अगर विराट और केएल तीसरे टेस्ट मैच में वापसी करते हैं तो सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के लिए टीम में खेलने के हर तरफ से दरवाजे बंद हो जाएंगे. ऐसे में उनके चयन के बाद फैंस काफी खुश थे. लेकिन अब हमें खेलने का मौका मिलेगा या नहीं यह तो समय आने पर ही पता चलेगा. हालांकि पिछले कुछ घरेलू टूर्नामेंट में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.