सरफराज खान ने लगाई चौकों - छक्कों की झड़ी, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दोहरा शतक जड़कर रोहित - गंभीर को दिखाया आईना

Sarfaraz Khan: 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम तैयारियों में जुटी हुई हैं। सुरक्षा कारणों के चलते टीम इंडिया अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी। इस मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका हैं। जिसमें युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraaz Khan) को जगह नहीं दी गई है। इन सब के बीच इस टूर्नामेंट से ठीक पहले सरफराज ने जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी कर दोहरा शतक जड़ते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया हैं। तो आइए जानते है 27 वर्षीय इस खिलाड़ी की तूफानी पारी के बारे में विस्तार से…

सरफराज खान ने जड़ा दोहरा शतक

Sarfaraaz Khan
Sarfaraaz Khan

दरअसल हम सरफराज खान (Sarfaraaz Khan) की जिस पारी की बात कर रहे है वो साल 2024 में ईरानी कप में खेली गई थी। इस टूर्नामेंट में मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच के मुकाबले के दौरान इस युवा खिलाड़ी ने मुम्बई की ओर से खेलते हुए दोहरा शतक जड़ दिया था। उन्होंने अपनी इस तूफानी पारी में 286 गेंदों का सामना करते हुए 222 रन बनाए और नाबाद रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 77. 62 था। इस दौरान उनके बल्ले से 25 चौके और 4 छक्के निकले थे।

यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज नहीं यह खूंखार तेज गेंदबाज था टीम इंडिया में शामिल होने का हक़दार, रोहित – गंभीर ने खाई जगह

Sarfaraaz Khan ने रचा इतिहास

Sarfaraaz Khan
Sarfaraaz Khan

अपनी इस तूफानी पारी के साथ सरफराज खान (Sarfaraaz Khan) ने एक साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर दिए हैं। ईरानी कप के इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाले वह मुंबई के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले मुंबई के किसी भी खिलाड़ी ने ईरानी कप में ये कारनामा नहीं किया है।

इसके साथ ही वह ईरानी कप में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गए हैं। सरफराज खान ने आगे यशस्वी जयसवाल (21 साल और 63 दिन), प्रवीण आमरे (22 साल और 80 दिन) और गुंडप्पा विश्वनाथ (25 साल और 255 दिन) हैं।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

Sarfaraaz Khan
Sarfaraaz Khan

मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रेस्ट ऑफ इंडिया के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। लेकिन इसके बाद मुंबई के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और दूसरे दिन स्टंप्स तक 9 विकेट के नुकसान पर 536 रन बना लिए। जवाब में ऋतुराज की टीम ने पहली पारी में 416 रन ओर मैच ड्रॉ हो गया।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले गौतम गंभीर के उपर चला BCCI का हंटर, मनमानी के ख़िलाफ़ लिया गया कड़ा एक्शन