Sarfaraz Khan Was Dropped From Kanpur Test, Gambhir And Rohit Replaced This Player

Sarfaraz Khan : 27 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए कानपुर में खेलने वाली भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. चयनकर्ताओं ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. यानी जिस टीम ने चेन्नई में बांग्लादेश को धूल चटाई, वहीं कानपुर में भी उतरेगी. केएल राहुल और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को भी टीम में शामिल किया गया है. स्क्वाड में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. स्क्वाड में आर अश्विन, रवीन्द्र जडेजा के अलावा कुलदीप यादव और अक्षर पटेल स्पिन गेंदबाजी का हिस्सा हैं.

Sarfaraz Khan होंगे टीम से बाहर

Sarfaraz Khan

वहीं, ऋषभ पंत के बैकअप रूप में ध्रुव जुरेल टीम में शामिल हैं. वहीं फ़ास्ट बॉलिंग यूनिट के रूप में जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और यश दयाल शामिल हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा. ऐसे में सरफराज का बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी खेलना मुश्किल लग रहा है. भारतीय टीम में शामिल सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के इस मैच में भागीदारी को लेकर चीजें अभी साफ नहीं हैं.

चेन्नई के बाद कानपुर टेस्ट में भी सरफराज को जगह नहीं

Sarfaraz Khan

एक सूत्र में कहा गया है कि भारत के मुख्य सिलेक्टर अजित अगरकर नेट पर चोट लगने या टीम इंडिया के किसी भी मुख्य खिलाड़ी की फिटनेस संबंधी समस्या आती है तभी सरफराज को खेलने कि अनुमति देना चाहते हैं. अगर ऐसा नहीं होता हैं तो सरफराज (Sarfaraz Khan) को टीम इंडिया से रिलीज कर दिया जाएगा. ताकि वह ईरानी कप में खेल सकें. बता दें ईरानी कप 1 अक्टूबर से शुरु होने वाला हैं और उसके टीम का चयन आज होगा. ऐसे में ईरानी कप के लिए सरफराज का चयन हो सकता है और उन्हें वहां खेलने कि अनुमति मिल सकती हैं.

ईरानी कप में खेलने के लिए सरफराज करेंगे समझौता

Sarfaraz Khan

किसी भी स्थिति में कानपुर से नोएडा तक पहुँचने में लगभग एक घंटे का समय लग रहा है, इसलिए सरफराज कानपुर टेस्ट शुरू होने के काफी समय बाद भी लखनऊ के लिए रवाना हो सकता है. मीडिया ने दावा किया है की सरफराज खान (Sarfaraz Khan) आगामी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट ईरानी कप के लिए भारतीय टीम से रिलीज हो सकते हैं. बता दें कि ईरानी कप बीसीसीआई की ओर से आयोजित होने वाले बड़े घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में से एक हैं. 2024 ईरानी कप मैच मुंबई और रीस्ट ऑफ इंडिया टीमों के बीच होता है.

1 अक्टूबर से ईरानी कप में खेलेंगे सरफराज

Sarfaraz Khan

ये मैच इस बार 1 से 5 अक्टूबर तक खेला जाएगा. कहा जा रहा है कि बीसीसीआई सरफराज (Sarfaraz Khan) को ईरानी कप मैच के लिए टीम इंडिया से रिलीज करने पर विचार कर रही है. बता दें सरफराज ने साल 2024 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने पिछले तीन मैचों में 50 की औसत के साथ 200 रन बनाए थे. निचले मध्य क्रम में सरफराज खान ने इस श्रृंखला में चयनकर्ताओं को प्रभावित किया था. उनकी परफॉर्मेंस से कप्तान रोहित काफी खुश भी हो गए थे. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ सरफराज (Sarfaraz Khan) को राहुल की जगह पर मौका मिलना चाहिए. लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा हैं.

बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं सरफराज

Sarfaraz Khan

इन रिपोर्ट्स से साफ़ पता चल रहा है कि दूसरे टेस्ट में भी सरफराज (Sarfaraz Khan) को मौका नहीं मिलने वाला हैं. वहीं बता दें सरफराज रणजी ट्रॉफी और अन्य घरेलू टूर्नामेंट्स में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं जिसे देखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना था. सरफराज पहले टेस्ट के लिए भी टीम में शामिल थे, लेकिन दिलीप ट्रॉफी में बिजी होने के कारण वो (Sarfaraz Khan) चेन्नई में टीम के लिए उपलब्ध नहीं थे. बता दें कि भारत ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को चौथे दिन 280 रन से हराया.

इस जीत के साथ ही भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका में अपनी बादशाहत और मजबूती कर ली है. भारत ने 10 टेस्ट खेले हैं और इसमें 7 में जीत हासिल की है. भारत के खाते में 71.67 फीसदी पॉइंट हैं. दूसरा स्थान ऑस्ट्रेलिया का है जो 62.50 फीसदी पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं. बांग्लादेश को इस हार से बड़ा नुकसान हुआ है. बांग्लादेश के चौथे से छठे स्थान पर पहुंच चुका हैं.

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया के कप्तान बनने वाले थे युवराज सिंह, लेकिन एक गलती के चलते एमएस धोनी ने मार ली बाजी

"