Ipl 2025

IPL 2025: टीम इंडिया के खिलाड़ी सरफराज खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, जिन्होंने भारत के लिए एक से बढ़कर एक तूफानी पारी खेली है, लेकिन आईपीएल 2025 में जब इस खिलाड़ी को कोई भी खरीददार नहीं मिला तो यह खिलाड़ी काफी मायूस हुआ क्योंकि इन्हें उम्मीद थी कि किसी न किसी टीम द्वारा जरूर खरीदा जाएगा.

अब सरफराज ने अनसोल्ड रहने के बाद गेंदबाजों पर जिस तरह से अपना गुस्सा निकाला है और तिहरा शतक जडा़ है, उससे उन्होंने आईपीएल (IPL 2025) फ्रैंचाइजी के मालिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है और यह साबित किया है कि अभी भी उनके बाजूओं में इस तरह के कारनामे करने की काबिलियत है.

IPL 2025: अनसोल्ड रहने के बाद गेंदबाजों पर निकाला गुस्सा

Ipl 2025

हम यहां सरफराज खान के जिस तूफानी पारी (IPL 2025) की बात कर रहे हैं वह उन्होंने रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला जहां वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई की टीम के लिए खेलते हुए सरफराज खान ने 391 गेंद का सामना करते हुए 301 रन की नाबाद पारी खेली. अपने इस पारी के दौरान सरफराज ने 30 चौके और 8 छक्के लगाए, जिन्होंने 76.98 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की जमकर कुटाई की.

इस मुकाबले में सरफराज की पारी इसलिए भी काफी अहम रही क्योंकि टॉप ऑर्डर के खिलाड़ी ने अपने महत्वपूर्ण भूमिका जरूर निभाई थी, लेकिन बीच में यह टीम थोड़ी डगमगा गई थी जिसे सरफराज खान ने अपनी पारी से संभालते हुए एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. नतीजा यह हुआ कि उन्होंने अपने पारी से न केवल गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई बल्कि अपनी टीम के लिए एक मजबूत स्कोर खड़ा किया.

गेंदबाजों पर कहर बनकर बरसे

Ipl 2025

सरफराज खान जब बल्लेबाजी (IPL 2025) कर रहे थे तो उन्होंने गेंदबाजों पर बिल्कुल भी तरस नहीं खाया और एक के बाद एक बंपर तूफानी शॉट लगाए. इस मुकाबले की अगर बात करें तो उत्तर प्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और आठवे दिन 625 का स्कोर बनाया.

इसके जवाब में मुंबई की टीम ने सरफराज खान की 301 रन की नाबाद पारी के बदौलत 688 रन सातवें दिन में बना कर इस मुकाबले को ड्रॉ पर खत्म किया. सरफराज ने अपनी टीम के लिए जो मैच विनिंग पारी खेली, उसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला जिन्होंने अपनी पारी से चयनकर्ताओ को मुंहतोड़ जवाब दिया है और एक बार फिर से अपने आप को एक बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में साबित किया है.

Read Also: BCCI ने ढूंढ़ निकाला अभिषेक नायर का रिप्लेसमेंट, 104 टेस्ट मैच खेल चुका दिग्गज बनेगा नया असिस्टेंट कोच