Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर उलटी गिनती शुरू हो गई है। मिनी वर्ल्ड कप माने जाने वाले इस मेगा इवेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। जिसमें 8 टीमें हिस्सा लेंगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए फिलहाल भारतीय टीम घोषित नहीं हुई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि 19 जनवरी तक टीम का ऐलान हो सकता है। इन सब के बीच धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसके चलते माना जा रहा है कि वे इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकते है।
Champions Trophy 2025 से बाहर होंगे सरफराज खान!
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरफराज खान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से बाहर हो सकते है। ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी के दौरान उन्हें चोट लग गई थी। एक सूत्र ने बताया कि “भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से कुछ दिन पहले ही अभ्यास के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय उन्हें चोट लगी थी। भारत लौटने के बाद स्कैन से पता चला कि उनकी पसली में मामूली फ्रैक्चर है और उन्हें डॉक्टर ने तीन सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल कप्तान, ईशान-अय्यर की वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे खेलने के लिए टीम इंडिया हुई फिक्स!
रणजी ट्रॉफी से भी हुए बाहर!
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इसके अलावा 23 जनवरी से घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी का दूसरा चरण भी शुरू होने जा रहा है, जिसमें कई प्रमुख भारतीय खिलाड़ी एक्शन में नजर आने वाले हैं। जिसमें सरफराज खान का नाम भी शामिल था। लेकिन अब उनका जम्मू और कश्मीर के खिलाफ होने वाले मैच में अपनी घरेलू टीम मुंबई के लिए खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। इसकी बड़ी वजह उनकी चोट है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धाकड़ बल्लेबाज नॉकआउट मुकाबले तक फिट हो सकते है।
ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस
अगर सरफराज खान चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से बाहर होते है। तो उनकी जगह उनके जिगरी दोस्त सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है। आपको बता दें, सूर्या का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है। और उन्हें रन मशीन के नाम से भी जाना जाता है। आपको बता दें, सूर्या मुंबई टीम के लिए रणजी ट्रॉफ़ी, विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी, और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी जैसे घरेलू टूर्नामेंट खेले हैं।