Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

Sarfaraz Khan: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों टेस्ट श्रृंखला के पहले मुकाबले में शुभमन गिल गर्दन में अकड़न के कारण हिस्सा नहीं ले पाए, जिसके चलते भारत को अपने पूरे बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करना पड़ा। शुभमान के स्थान पर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली, लेकिन उन्हें विराट कोहली के स्थान पर नंबर 4 पर बैटिंग का मौका दिया गया। सरफराज ने इस मौका का फायदा भी खूब उठाया। मगर अब उन्हें लेकर बड़ा दावा किया जा रहा है।

150 रन से भी संतुष्ट नहीं गौतम!

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) भी अन्य भारतीय बल्लेबाजों की तरह फ्लॉप साबित हुए। वे 3 गेंदों पर खाता खोले बिना ही आउट हो गए। मगर दूसरी पारी में सरफराज ने सारी कसर पूरी कर दी। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 195 गेंदों में 18 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 150 रन जड़े। हालांकि, अब बताया जा रहा है कि दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल की वापसी के बावजूद सरफराज को ड्रॉप कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंपुणे टेस्ट मैच के बाद संन्यास का ऐलान करेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, 150 करोड़ फैंस का तोड़ देंगे दिल

पाकिस्तान जाएंगे सरफराज

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को पुणे टेस्ट से ड्रॉप किए जाने की खबर के बाद से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का निर्णय लिया है। सबूत के रूप में पाकिस्तान क्रिकेट में बोर्ड में वेबसाइट में रजिस्टर सरफराज का नाम भी दिखाया जा रहा है।

मगर हम आपको बताते हैं कि यह दावा फर्जी है। पाकिस्तान के लिए खेलने वाले सरफराज का पूरा नाम सरफराज नवाज मलिक है और वे काफी दशक पहले पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेला था।

भारत के लिए शानदार है रिकॉर्ड

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

26 साल के सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में डेब्यू किया। अब तक खेले 4 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में उनके नाम 58.33 की औसत से 350 रन दर्ज हैं, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंआखिरी टेस्ट मैच में संन्यास का ऐलान करेंगे केएल राहुल! फैंस को देंगे दिवाली का बड़ा झटका

"