Sarfaraz Khan : आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर बोली लगी। इस दौरान कई खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये की बोली लगी। इस दौरान कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे, जिनके लिए किसी टीम ने बोली नहीं लगाई। इस बीच कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया। टीम इंडिया के लिए खेलने वाले सरफराज (Sarfaraz Khan) को किसी भी टीम ने स्क्वॉड में शामिल नहीं किया और वह अनसोल्ड रह गए।
IPL मेगा ऑक्शन में नहीं बिके थे Sarfaraz Khan
भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) उन खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्हें आईपीएल मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। हैरानी की बात यह है कि सरफराज खान पिछले कुछ समय से लगातार भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने कई टेस्ट मैचों में धमाकेदार पारियां भी खेली हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। सरफराज खान ने अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा था। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि किसी भी टीम ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।
सरफराज के लिए आई खुशखबरी
हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत से पहले सरफराज (Sarfaraz Khan) के लिए अच्छी खबर आई है। दरअसल, भारतीय बल्लेबाज को आईपीएल 2025 में एंट्री मिल सकती है। पंजाब किंग्स ने ऑक्शन में जोश इंग्लिस को खरीदा था, लेकिन अब वह चोटिल हो गए हैं। आईपीएल के नियमों के मुताबिक अगर किसी फ्रेंचाइजी का कोई खिलाड़ी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होता है तो फ्रेंचाइजी उसके रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकती है।
सरफराज की पंजाब टीम में होगी एंट्री
अब अगर इंग्लिस चोट के कारण बाहर होते हैं तो सरफराज (Sarfaraz Khan) की किस्मत खुल सकती है। इंग्लिस के विकल्प के तौर पर पंजाब किंग्स सरफराज को टीम में शामिल करने के बारे में सोच सकती है। सरफराज आईपीएल में पंजाब के लिए पहले भी खेल चुके हैं। सरफराज ने आईपीएल में अब तक कुल 40 मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 23 की औसत और 138 की स्ट्राइक रेट से 441 रन निकले हैं। सरफराज (Sarfaraz Khan) इस लीग में सिर्फ एक अर्धशतक ही लगा पाए हैं।
सरफराज 2023 में खेले थे आखिरी IPL
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में शामिल किया गया था। उन्होंने बेंगलुरु टेस्ट में 150 रन बनाए थे। नीलामी के दूसरे दिन एक्सीलरेट राउंड में भी उन्हें किसी ने नहीं खरीदा। उन्होंने आखिरी बार आईपीएल में 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था। वहीं पिछले घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज (Sarfaraz Khan) के छोटे भाई मुशीर खान को पीबीकेएस ने उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा। मुशीर बतौर ऑलराउंडर खेलते हैं।
यह भी पढ़ें : रहाणे-रिंकू नहीं, शाहरुख़ खान का ये चहेता बनेगा KKR का कप्तान, बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी विपक्षियों पर नहीं करता रहम