वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले खेले जाने वाले वॉर्मअप मुकाबलों के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल यानि की आईसीसी की ओर से शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस दौरान वॉर्मअप मुकाबलों की शुरुआत 29 सितंबर 2023 से होने वाली है। पहला मैच बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमों के बीच असम के गुवाहटी में खेला जाने वाला है। वहीं इस कार्यक्रम के अनुसार वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले भारतीय टीम (Team India) भी दो वॉर्मअप मैच खेलने वाली है, जिसमें पहला 30 सितंबर 2023 को अपना पहला मैच खेलेगी और फिर 3 अक्टूबर 2023 को दूसरा वॉर्मअप मैच भी खेलने वाली है।
इन टीमों से होने वाले हैं भारत के मैच
आपको बताते चलें कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले 30 सितंबर को होने वाले वॉर्मअप मैच में भारत का सामना इंग्लैंड की टीम से होने वाला है और 3 अक्टूबर को भारतीय टीम नीदरलैंड्स से भिड़ने जा रही है। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा। तो वहीं भारत और नीदरलैंड्स की टीमें वॉर्मअप मैच के दौरान तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ने जा रही है। यह दोनों मुकाबले भारत की दृष्टिकोण से बहुत खास भी होने वाले हैं।
यहाँ गौर करने वाली बात यह भी है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले 2 वॉर्मअप मैच भी खेलने वाला है और यह दोनों मैच ऑस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले हैं। बता दें कि यह दोनों ही मुकाबले हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे। इन वॉर्मअप मैचों का सबसे पहला मुकाबला गुवाहटी में होगा, तो वहीं इसका आखरी मैच 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हैदराबाद में होगा। इन तमाम मैचों की टाइमिंग को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक अपडेट नहीं आया है।
तमाम वॉर्मअप मैच का पूरा शेड्यूल
- बांग्लादेश बनाम श्रीलंका- (29 सितंबर 2023) बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
- साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान- (29 सितंबर 2023) ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
- न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान- (29 सितंबर 2023) राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद
- भारत बनाम इंग्लैंड- (30 सितंबर 2023) बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
- ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड- (30 सितंबर 2023) ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
- इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश- (02 अक्टूबर 2023) बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
- न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका- (02 अक्टूबर 2023) ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
- अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका- (03 अक्टूबर 2023) बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
- भारत बनाम नीदरलैंड- (03 अक्टूबर 2023) ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
- पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया- (03 अक्टूबर 2023) राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद
इसे भी पढ़ें:- टीम इंडिया में गंदी राजनीति देख इस खिलाड़ी का फूटा गुस्सा, सोशल मीडिया पर किया संन्यास का ऐलान!