Scotland Beat Uae By 111 Runs Thanks To Richie Berrington'S Century
Scotland beat UAE by 111 runs thanks to Richie Berrington's century

भारत से कोसों दूर चल रहे विश्व कप क्वालीफायर टूर्नामेंट में बेहद ही रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। जिसमें कल यानि 23 जून 2023 को भी एक शानदार मुकाबला देखने को मिला। जिसमें स्कॉटलैंड की टीम और संयुक्त अरब अमीरात (SCO vs UAE) के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंगटन (Richie Berrington) ने बेहतरीन कप्तानी पारी खेली, साथ ही सफयान शरीफ और क्रिस सोल ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया, जिससे स्कॉटलैंड ने शुक्रवार को यहां बुलावायो एथलेटिक क्लब में पुरुष क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर के ग्रुप बी मैच में संयुक्त अरब अमीरात को 111 रनों से हरा दिया।

रिची बेरिंगटन ने ठोका शानदार शतक

46 चौके, 10 छक्के, स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंगटन ने जड़ा शतक, वर्ल्ड कप में यूएई को दी 111 रनों से मात 

आपको बताते चलें कि इस मैच में स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंगटन (Richie Berrington) ने शुरू से शांत रहकर खेलने को ही ठीक समझा। उन्होंने बाद में जबरदस्त लय प्राप्त कर ली और टीम के लिए शतक भी जड़ दिया। रिची बेरिंगटन (Richie Berrington) ने इस मैच में 127 रनों की पारी खेली थी। हालाँकि मैच में वे आखरी बॉल पर रन आउट भी हो गए थे, लेकिन उन्होंने अपना काम बखूबी पूरा किया।

रिची बेरिंगटन (Richie Berrington) ने इस पारी में 9 चौके और 3 छक्के भी ठोके। वहीं उन्होंने माइकल लीस्क ने मिलकर 52 रनों की साझेदारी की, जिससे टीम एक विशाल स्कोर की ओर अग्रेसर भी हुई। इस मैच में शतकीय पारी खेल कर टीम को मैच जीताने वाले इस खिलाड़ी को ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। हालाँकि, अभी भी टीम का विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफायर करना बेहद मुश्किल है।

मैच का हाल

46 चौके, 10 छक्के, स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंगटन ने जड़ा शतक, वर्ल्ड कप में यूएई को दी 111 रनों से मात 

रिची बेरिंगटन (Richie Berrington) की टीम ने टॉस हारा, लेकिन यूएई ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जिसके बाद स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों ने दम दिखाया और टीम के स्कोर को 282 रनों तक लेकर के गए। इसमें कप्तान रिची बेरिंगटन के अलावा मार्क वॉट ने भी नाबाद 44 रनों की पारी खेली थी। 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम के बल्लेबाज फिर से फ्लॉप साबित हुए। लेकिन, 36वें ओवर तीसरी गेंद तक ही पूरी टीम मात्र 171 रनों पर ऑलआउट हो गई। लिहाजा स्कॉटलैंड की टीम ने इस मैच 111 रनों से अपने नाम कर रिकॉर्ड जीत दर्ज की।

https://www.instagram.com/reel/Ct1nGqgNpYr/?igshid=MzRlODBiNWFlZA%3D%3D

 

इसे भी पढ़ें:-  इरफ़ान पठान ने टीम इंडिया के लिए तैयार किया दूसरा बुमराह, 160kmph की स्पीड से उखड़ता बल्लेबाजों के स्टंप

वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट टीम, रोहित शर्मा कप्तान-अजिंक्य रहाणे उप-कप्तान, यशस्वी जायसवाल-ऋतुराज गायकवाड़ को मौका, चेतेश्वर पुजारा समेत इनकी हुई छुट्टी