Scotland-Cricket-Team-All-Out-For-Just-22-Runs

Cricket Team : क्रिकेट इतिहास में कुछ हार ऐसी होती हैं जो सिर्फ स्कोरबोर्ड पर नहीं, बल्कि आत्मविश्वास पर भी भारी पड़ती हैं। ऐसा ही एक मुकाबला हुआ जहां एक टीम इतनी बुरी तरह बिखरी कि उसके बल्लेबाज क्रीज पर आने से पहले ही पवेलियन लौट गए।

लगातार विकेट गिरते गए और देखते ही देखते स्कोर इतना शर्मनाक हो गया कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह हैरानी का विषय बन गया। पूरी टीम 22 रन पर सिमट गई और 7 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके।

इस Cricket Team की शर्मनाक रही बल्लेबाजी

Cricket Team

हम जिस क्रिकेट टीम (Cricket Team) की बात कर रहे हैं वो है स्कॉटलैंड की अंडर-19 टीम।  22 फरवरी 2004 को स्कॉटलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए महज 22 रन पर ऑलआउट हो गई।

पूरी क्रिकेट टीम (Cricket Team) ने 22.3 ओवर में यह स्कोर बनाया और उसमें से भी 6 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से गैरी पटलैंड और कैमरन हकेट ने 4-4 विकेट लेकर कहर बरपा दिया। स्टीव ओ’कीफ ने भी 2 विकेट झटके।

यह भी पढ़ें-दिग्गज खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट से वापस लिया संन्यास, भारत समेत पूरी दुनिया के फैंस में छायी ख़ुशी की लहर

ऑस्ट्रेलिया की आसान जीत

स्कॉटलैंड की अंडर-19 क्रिकेट टीम (Cricket Team) ने इतना कम स्कोर बनाया था कि ऑस्ट्रेलिया की जीत महज़ औपचारिकता भर रह गई। 23 रनों के इस आसान लक्ष्य को उन्होंने महज 3.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया।

रिकॉर्ड में दर्ज हुई यह हार

Cricket Team

22 रन पर ऑलआउट होना किसी भी क्रिकेट टीम (Cricket Team)  के लिए गहरे विश्लेषण का विषय होता है। स्कॉटलैंड की यह पारी अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे खराब पारियों में से एक मानी गई। बल्लेबाजों की तकनीकी कमजोरी और आत्मविश्वास की कमी पूरी तरह उजागर हो गई।

इस हार से स्कॉटलैंड की अंडर-19 क्रिकेट टीम (Cricket Team) की यह हार फैंस हमेशा याद रखेंगे। क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, लेकिन इतना असंतुलित प्रदर्शन भविष्य की योजनाओं पर भी सवाल खड़े करता है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के भविष्य के सितारों के लिए मंच साबित हुई।

बल्लेबाजों की इस लड़खड़ाती पारी ने न सिर्फ स्कॉटलैंड की रणनीति पर सवाल खड़े किए, बल्कि जूनियर स्तर पर क्रिकेट टीम (Cricket Team) की तैयारी को भी कटघरे में खड़ा कर दिया। कोचिंग और चयन जैसे पहलुओं पर फिर से विचार करने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें-6,6,6,6,4,4,4,4,… बाबर आज़म ने अपनाया कोहली का रूप, अफ्रीका के खिलाफ 49 गेंदों पर ठोका शतक

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...