&Quot;अपनी औकात में रहो&Quot; Csk के पूर्व क्रिकेटर ने धोनी को बोला कुत्ता, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाई जमकर फटकार 
"अपनी औकात में रहो" CSK के पूर्व क्रिकेटर ने धोनी को बोला कुत्ता, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाई जमकर फटकार 

Ms dhoni: आईपीएल 16 का आगाज होने में अब बस चंद दिन शेष रह गए हैं। पहला मुकाबला गत विजेता गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इसी बीच तमाम टीमों की तैयारियां अपने अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। सीएसके की टीम भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है और एमएस धोनी (Ms dhoni) तमाम खिलाड़ी मैदान पर जमकर पसीना बहाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच सीएसके के ही एक पूर्व क्रिकेटर के एमएस धोनी (Ms dhoni) पर एक बयान ने बवाल मचा दिया है। सोशल मीडिया पर एमएस धोनी (Ms dhoni) के फैंस इस बयान के बाद भड़क उठे हैं।

धोनी पर भड़काऊ बयान देकर फंसे

&Quot;अपनी औकात में रहो&Quot; सीएसके के इस पूर्व क्रिकेटर ने Ms Dhoni को कुत्ता बोला तो सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाई वाट, कहा- तुम खुद को पहले देखो
“अपनी औकात में रहो” सीएसके के इस पूर्व क्रिकेटर ने Ms Dhoni को कुत्ता बोला तो सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाई वाट, कहा- तुम खुद को पहले देखो

आईपीएल की तैयारियों के मद्देनजर सीएसके के पूर्व क्रिकेटर ने नया बवाल मचा दिया है। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और कभी सीएसके की तरफ से खेलने वाले स्कॉट स्टाइरिस ने एमएस धोनी (Ms dhoni) पर एक विवादित बयान दे दिया है। इस बयान के चलते उन्हें एमएस धोनी (Ms dhoni) के फैंस सोशल मीडिया पर जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं। दरअसल सीएसके ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में एमएस धोनी (Ms dhoni) मैदान पर अभ्यास के लिए जा रहे हैं। स्टाइरिस ने इस वीडियो को अपने अकाउंट से रिट्वीट करते हुए लिखा-“स्टिल द बिग डॉग अराउंड टाउन”

सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर लताड़ा

https://twitter.com/AmanPra38828921/status/1640397849153384448?s=20

https://twitter.com/Santhos64i/status/1640398172261609474?s=20

https://twitter.com/Mankading2_0/status/1640401909067714560?s=20

https://twitter.com/Desikohli14/status/1640407179197816832?s=20

 

यह भी पढ़ें: PAK vs AFG: 2 मैचों की शर्मनाक हार के बाद अफगानिस्तान ने बाबर सेना से लिया बेइज्जती का बदला,  2-1 से हासिल की ऐतिहासिक जीत

VIDEO: सीरीज गंवाते ही बौखला उठा पाकिस्तान, 160kmph की रफ्तार वाले गेंदबाज ने अफगानी बैटर को किया लहू लुहान