एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की मेजबानी इस बार पाकिस्तान को भी दी गई है, इस बड़े टूर्नामेंट के 4 मैच भारत के इस पड़ोसी देश में भी खेले जाने हैं। जिसके लिए 2 पाकिस्तानी शहरों को भी चुना गया है। बताया यह भी जा रहा है कि पाकिस्तान को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की मेजबानी सौंपी तो गई है, लेकिन ये महाद्वीपीय टूर्नामेंट इस बार हाइब्रिड मॉडल पर भी खेला जाना है। भारत के मैचों समेत सेमीफाइनल तथा फाइनल मुकाबला भी श्रीलंका में ही खेले जाएंगे। वर्ष 1996 के बाद पाकिस्तान पहली बार ही किसी बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था बेहद अहम हो जाती है।
पाकिस्तान में कड़े किए सुरक्षा के इंतजाम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 1996 में पाकिस्तान में एकदिवसीय वर्ल्ड कप खेला गया था। तब इस देश ने पहली बार ही किसी बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी की थी, इसलिए सरकार अब इस बार सुरक्षा के मामले में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है। संघीय कैबिनेट ने तमाम हिस्सा लेने वाली टीमों तथा फैंस की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फौज यानि पाकिस्तानी आर्मी और पंजाब रेंजर्स की तैनाती को भी अब मंजूरी दे दी है। एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज 30 अगस्त से मुल्तान में होगा।
पीसीबी यानि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मुल्तान और लाहौर में कुल मिलाकर एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के 4 मैचों की मेजबानी करने वाला है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान में इस टूर्नामेंट के दौरान स्पेशल फोर्स भी स्टैंडबाय पर रहने वाली है। जियो टीवी की एक खास रिपोर्ट के अनुसार पंजाब की कार्यवाहक सरकार ने सेना तथा रेंजर्स की तैनाती का अनुरोध भी किया था। एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के शुरू होने से केवल 4 दिन पहले शुक्रवार (26 अगस्त 2023) को अनुरोध को मंजूरी दे दी गई।
2009 में हुआ था आतंकी हमला
गौरतलब है कि आज से तकरीबन 15 साल पहले वर्ष 2009 में श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था। उस दौरान श्रीलंकाई टीम की बस पर आतंकवादीयों के ग्रुप ने हमला कर दिया था। वहीं पाकिस्तान में उसके बाद से कई साल तक इसी कारण से किसी भी देश की टीम दौरा करने नहीं गई थी। पाकिस्तान का दौरा करने वाले देशों की टीमों के लिए सुरक्षा प्रमुख चिंताओं में से एक रहने वाली है। हालांकि बीते कुछ समय से ही सामान्य स्थिति बनी हुई है, फिर भी चिंताएं बढ़ती जा रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) एक सुरक्षित टूर्नामेंट को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड तथा न्यूजीलैंड ने भी हाल ही में इस देश का दौरा किया था।
इसे भी पढ़ें:- ‘उन 15 के बिना वर्ल्ड कप नहीं जीत सकते…’ गांगुली ने अगरकर को इन 15 खिलाड़ियों को विश्व कप टीम में शामिल करने की दी सलाह
सिर्फ एक दौरे पर ही खत्म हुआ ऑटो ड्राइवर के बेटे का करीयर, BCCI अब कभी नहीं देगी एक भी मौका