Shadab Khan Got Out After Playing A Bad Shot, Fans Scolded Him, His Video Is Going Viral Fast

Shadab Khan : विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का मैच नंबर 26 पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका (PAK vs SA) के बीच चेन्नई में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी कर रही पाकिस्तान टीम के उपकप्तान शादाब खान (Shadab Khan) इस मैच में अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे। उन्होंने अफ्रीकी गेंदबाजों क्वे खिलाफ कई अच्छे शॉट लगाए लेकिन एक खराब शॉट खेलकर वह कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। उनके आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

खराब शॉट खेलकर आउट हुए Shadab Khan

Shadab Khan
Shadab Khan

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका (PAK vs SA) के बीच खेले जा रहे मैच में पाकिस्तानी उपकप्तान शादाब खान (Shadab Khan) आज अच्छे लय में दिखाई दे रहे थे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के विरुद्ध कई अच्छे शॉट लगाकर बॉउन्ड्री बटोरी लेकिन पारी के 40 वें ओवर में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज गेराल्ड कोएटजी (Gerald Coetzee) की गेंद पर खराब शॉट खेलकर आसान स कैच दे दिया। पाकिस्तान को एक अच्छे टोटल तक पँहुचाने में शादाब खान अपना बड़ा योगदान दे सकते थे लेकिन एक छोटी सी गलती उन पर भारी पड़ गई और 43 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो,

यह भी पढ़े,,साउथ अफ्रीका-पाक मैच में बवाल, मैदान पर भिड़े मोहम्मद रिजवान और मार्को यान्सन, जमकर हुई गाली-गलौच, VIDEO हुआ वायरल

पाकिस्तान के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी

Pak Vs Sa
Pak Vs Sa

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका (PAK vs SA) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। पहले बल्लेबाजी कर रही पाकिस्तान टीम के कई बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन कोई भी बल्लेबाज उस शुरुआत को भुना नहीं सका और दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने उन्हे आउट कर दिया। पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने 50 और सौद शकील ने 52 तथा शादाब खान (Shadab Khan) ने 43 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवर में 270 रन पर ऑल आउट हो गई। वहीं दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों में तबरेज़ शम्सी ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके है।

यह भी पढ़े,,ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगरकर ने घोषित की 16 सदस्यीय टीम इंडिया, संजू बने कप्तान, तो रियान पराग समेत 3 रणजी खिलाड़ियों को मिला डेब्यू

"