Shadab Khan: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इस समय वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत में है जहां वो अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। इस वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। वहीं इस दौरान पाकिस्तानी टीम अपना पहला मुकाबला 6 तारीख को नेथरलैंड्स के साथ खेलेगी। वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी टीम का सामना 14 अक्टूबर को भारतीय टीम के साथ होगा। जिससे पहले पाकिस्तानी टीम के स्टार ऑल राउंडर्स शादाब खान (Shadab Khan) ने भारतीय टीम के बल्लेबाजों के बारे में काफी बड़ी बात कह दी है। उन्होंने यह बात वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली के बारे में नहीं बल्कि किसी और के बारे में कही है।
Shadab Khan को सता रहा है इस खिलाड़ी का दर
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर शादाब खान (Shadab Khan) को वर्ल्ड कप २०२३ से पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा का दर सता रहा है। उन्होंने हाल ही में दिए एक बयान में कहा था कि रोहित शर्मा एक बार जब क्रीज पर सेट हो जाते हैं तो उसके बाद उनके इतना खतरनाक बल्लेबाज कोई नहीं है। वह दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं जिनके सामने गेंदबाजी कर पाना काफी कठिन हो जाता है।
इस वजह से रोहित से डरते हैं Shadab Khan
पाकिस्तानी ऑल राउंडर शादाब खान (Shadab Khan) का रोहित शर्मा से डरना लाज़मी है। क्योंकि जब भी रोहित शादाब के सामने होते हैं तब वह शादाब के करियर का काफी बुरा दिन होता है। हिटमैन नाम से मशहूर शर्मा जी जैसे ही शादाब को अपने आमने देख्रते हैं वैसे ही वह सिंगल-डबल के वजाय चौकों और छक्कों की बारिश शुरू कर देते हैं। जैसा कि हमने हाल ही में एशिया कप के मुकाबले में देखा था जब रोहित ने शादाब के एक ओवर में 15 से ज्यादा रन मारे थे। यह सिर्फ एक बार कि बात नहीं हैं बल्कि आज से चार साल पहले साल 2019 में खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान भी हिटमैन ने कुछ इसी अंदाज में शादाब की गेंदों को सिमा के पर पहुंचाया था।
जल्द ही एक बार फिर आमने सामने होंगे दोनों खिलाड़ी
शादाब खान (Shadab Khan) और रोहित शर्मा एक बार फिर बहुत जल्द आमने सामने आने वाले हैं। यह दोनों खिलाड़ी इसी महीने 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने सामने होंगे। उस दिन दोपहर 2 बजे से भारत और पाकिस्तान का महा मुकाबला खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है। इस मुकाबले से जुड़ी सभी खबरें आपको सबसे पहले हमारी वेबसाइट Hindnow.com पर मिल जाएगी।