राहुल-आथिया की शादी की तस्वीरों में लोगों की रूची देख परेशान हुए Shadab Khan, पाकिस्तानी निकाह की खुबसूरती पर लिखा बड़ा नोट∼
राहुल-आथिया की शादी की तस्वीरों में लोगों की रूची देख परेशान हुए Shadab Khan, पाकिस्तानी निकाह की खुबसूरती पर लिखा बड़ा नोट∼

राहुल-आथिया की शादी की तस्वीरों में लोगों की रूची देख परेशान हुए Shadab Khan, पाकिस्तानी निकाह की खुबसूरती पर लिखा बड़ा नोट∼

इन दिनों बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के साथ साथ क्रिकेट के खिलाडी भी शादी के बंधन में बंधते हुए दिखाई दे रहे है। अभी हाल ही में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज के एल राहुल (Kl Rahul) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) से शादी कर ली है। के एल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी ने जमकर सुर्खिया बटोरी है। सोशल मीडिया पर कपल की वेडिंग फोटोज खूब वायरल हो रही है। इस खूबसुरत कपल की वेडिंग फोटोज को खूब पसंद भी किया जा रहा है। वहीं, पाकिस्तानी खिलाड़ी शादाब खान ने (Shadab Khan) ने वायरल होती भारतीय बल्लेबाज की तस्वीरों पर बड़ा खुलासा किया है। 

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कोच की बेटी से किया निकाह

राहुल-आथिया की शादी की तस्वीरों में लोगों की रूची देख परेशान हुए Shadab Khan, पाकिस्तानी निकाह की खुबसूरती पर लिखा बड़ा नोट∼
राहुल-आथिया की शादी की तस्वीरों में लोगों की रूची देख परेशान हुए Shadab Khan, पाकिस्तानी निकाह की खुबसूरती पर लिखा बड़ा नोट∼

के एल राहुल के अलावा कई अन्य क्रिकेटर है जो इस वर्ष शादी के बंधन में बंधने जा रहे है या फिर शादी कर चुके है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की पाकिस्तानी टीम के ऑलराउंडर खिलाडी शादाब खान (Shadab Khan) ने भी हालही में निकाह किया है। साथ ही बता दे की पाकिस्तानी टीम के ऑलराउंडर खिलाडी शादाब खान ने पूर्व पाकिस्तानी खिलाडी और वर्तमान कोच सकलैन मुस्ताक की बेटी से निकाह किया है।

इतना ही नही शादाब खान ने अपने निकाह को बहुत प्राइवेट रखा है। वही निकाह भी बडे ही साधारण तरीके से किया गया है। इस निकाह में बहुत ही करीबी रिश्तेदार के शामिल होने की खबर है। इन दिनो शादी का सीजन चल रहा है। फिर चाहे वो भारत हो या फिर पाकिस्तान। पिछले महीने से अब तक पाकिस्तान के कुल तीन क्रिकेटर्स शादी के बंधन में बंध चुके है। बता दे की शादाब खान ने सोशल मीडिया के जरीये अपने शादी की जानकारी फैन्‍स के साथ शेयर की है।

शादाब खान ने अपनी शादी को रखा प्राइवेट 

राहुल-आथिया की शादी की तस्वीरों में लोगों की रूची देख परेशान हुए Shadab Khan, पाकिस्तानी निकाह की खुबसूरती पर लिखा बड़ा नोट∼
राहुल-आथिया की शादी की तस्वीरों में लोगों की रूची देख परेशान हुए Shadab Khan, पाकिस्तानी निकाह की खुबसूरती पर लिखा बड़ा नोट∼

गौरतलब हो की शादाब खान ने उनकी पत्‍नी के साथ कोई भी फोटो शेयर नही की है। जिसके बाद से शादाब खान की शादी चर्चा में आ गई है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर शादाब खान ने उनकी निजी जिंदगी में दखल ना देने की अपील फैन्स से की है। शादाब खान ने सकलेन मुश्‍ताक की बेटी से निकाह किया है। बता दे की सकलेन मुश्ताक इस समय पाकिस्‍तानी क्रिकेट टीम के हेड कोच है। वही पिछले महीने पाकिस्तान के स्पीडस्टार खिलाडी हारिस रऊफ भी शादी के बंधन में बंध गए है।

साथ ही पाकिस्तानी खिलाडी शान मसूद भी शादी कर चुके है। सोशल मीडिया पर के एल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की फोटोज देखकर फैन्स इस कपल को  बधाई देते नजर आ रहे है। वही शादाब खान ने अपनी शादी को प्राइवेट रखा है। शादाब खान के निकाह की एक भी फोटो लीक नही हुई है। जिसपर खुद शादाब खान ने अपनी प्रतिक्रिया दि है। अपनी शादी के विषय में शादाब खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है।

शादाब खान ने लिखा एक बड़ा नोट

राहुल-आथिया की शादी की तस्वीरों में लोगों की रूची देख परेशान हुए Shadab Khan, पाकिस्तानी निकाह की खुबसूरती पर लिखा बड़ा नोट∼
राहुल-आथिया की शादी की तस्वीरों में लोगों की रूची देख परेशान हुए Shadab Khan, पाकिस्तानी निकाह की खुबसूरती पर लिखा बड़ा नोट∼

शादाब ने अपने निकाह की एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, आज मेरा निकाह था। यह मेरे लिए जीवन का सबसे बडा दिन था। मैं अपने जीवन की एक नई शुरुआत करने जा रहा हूं। कृपया मेरे इस फैसले की, मेरी पत्‍नी और उनके परिवार की इज्जत करे। सभी को प्‍यार। साथ ही शादाब खान ने बताया की आज मैं अपने मेंटर शाकी भाई यानी सकलेन मुश्‍ताक के परिवार का हिस्‍सा बन गया हूं।

शाकीब खान आगे लिखते है की,

“जब मैंने क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत की थी तब से मैं चाहता था, मेरा पारिवारिक जीवन खेल दूर रहे। मेरे परिवार ने भी निजी जिंदगी को प्राइवेट रखना ही पसंद किया है। और अब मेरी पत्‍नी भी हमारे पारिवारीक जीवन को प्राइवेट रखना चाहती है। इसलिए मैं गुजारिश करता हूं की सभी लोग हमारे इस फैसले की इज्जत करे। इसके बाद शादाब खान के निकाह को लेकर उनके टीम के साथियो ने उन्हें खूब बधाईयां दी है।”

 

ये भी पढ़िये : युजवेन्द्र चहल का वर्ल्ड कप खेलने का सपना तोड़ेगा उनका ही जिगरी दोस्त, दुश्मनी में बदल सकता है भाई जैसा रिश्ता

प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती का चेहरा किया रिवील, सोशल मीडिया पर शेयर की खुबसूरत तस्वीरें