Ipl 2023: Ipl पर फिर छाया सट्टेबाजों का साया, रोहित शर्मा भी शक के घेरे में हुए शामिल
IPL 2023: IPL पर फिर छाया सट्टेबाजों का साया, रोहित शर्मा भी शक के घेरे में हुए शामिल

IPL 2023: दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस वक्त भारत में हो रहे क्रिकेट के सबसे बड़े महकुंभ यानि आईपीएल (IPL 2023) पर है। इस साल इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां संस्करण खेला जा रहा है। करीब दो महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 31 मार्च को हुई जबकि इसका फाइनल 28 मई को होगा।

बता दें कि अब तक कुल 24 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसी बीच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स (MI vs KKR) मैच के दौरान स्टेडियम में हुई सट्टेबाजी की खबर आई है जिसने सबको हिला कर रख दिया है। दरअसल मुंबई पुलिस ने बीते दिन वानखेड़े स्टेडियम से सट्टेबाजों के एक गिरोह को अपने कब्जे में लिया है।

मुंबई-केकेआर मैच में सट्टेबाजी का साया

Ipl 2023: Ipl पर फिर छाया सट्टेबाजों का साया, रोहित शर्मा भी शक के घेरे में हुए शामिल
Ipl 2023: Ipl पर फिर छाया सट्टेबाजों का साया, रोहित शर्मा भी शक के घेरे में हुए शामिल

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 16 में पिछले दिनों मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स (MI vs KKR) के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला गया। मुंबई इंडियंस ने इस मैच में केकेआर को 5 विकेट से जीत लिया। बता दें कि इस मैच में MI के रेगुलकर कप्तान रोहित शर्मा कप्तानी नहीं कर रहे थे बल्कि सूर्यकुमार यादव ने उनके स्थान पर टीम की कमान संभाली। हालांकि इस मैच में एक ऐसी सनसनीखेज घटना हुई जिसने सबको सकते में डाल दिया है।

वानखेड़े में सट्टेबाजों का एक गिरोह धराए

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स (MI vs KKR) मैच के दौरान स्टेडियम में हुई सट्टेबाजी की खबरें आई है दरअसल मुंबई पुलिस ने बीते दिन वानखेड़े स्टेडियम से पांच सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। चेंबूर क्राइम ब्रांच यूनिट 6 के जासूसों ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर इसको अंजाम दिया।

बता दें कि पुलिस ने अजय हरिकिशन बवेजा (40), विवेक महेशचंद्र तिवारी (41), मनोज भैरुलालजी नारानीवाल (37), सुमितकुमार ललित धड्डा (44), और जकीउल्लाह अमन जियाउल्लाह खान (39) को मौका-ए वारदात पर गिरप्तार किया। इन आरोपियों के पास से 10,400 रुपये नकद, स्टेडियम के मैचों के पांच टिकट, एक पासपोर्ट, 3 सिम कार्ड, 2 डेबिट कार्ड, लखनऊ-मुंबई फ्लाइट टिकट और 9 मोबाइल बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत 220000 रुपये है।

5 भारतीय खिलाड़ी, जिन्होंने अपनी ही घरेलू टीम को दिया धोखा, लिस्ट में रोहित-विराट जैसे बड़े नाम हैं शामिल