इस मुकाबले में शेफाली ने भारत के लिए ओपनिंग करते हुए न केवल एक मजबूत शुरुआत दिलाई बल्कि उनके द्वारा दिए गए मोमेंटम का आगे खिलाड़ियों ने भरपूर रूप से इस्तेमाल किया, जिसका फायदा टीम इंडिया को इस मुकाबले में हुआ.
Shafali Verma ने 31 गेंद में बनाए 140 रन
हम यहां शेफाली वर्मा (Shafali Verma) की जिस तूफानी पारी की बात कर रहे हैं, वह उन्होंने 1 जुलाई 2024 को चेन्नई में साउथ अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ खेलते हुए लगाया जिन्होंने भारत के लिए ओपनिंग करते हुए मात्र 31 गेंद में ही 140 रन बना डालें जहां इस पूरे मुकाबले के दौरान उन्होंने 197 गेंद में 205 रन का पूर्ण योगदान दिया. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 30 चौके और 8 छक्के लगाए, जिन्होंने 104.06 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई कर दी.
इस मुकाबले में स्मृति मंधाना के साथ ओपनिंग करने उतरी शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने एक तरफ जहां 205 रन बनाए. वही स्मृति ने 149 रन का बेहतरीन योगदान दिया. जब तक शेफाली वर्मा रन आउट होती तब तक उससे पहले उन्होंने अपनी टीम के लिए वह कारनामा कर दिया था जिसकी उन्हें आवश्यकता थी, जिन्होंने हर दूसरी गेंद पर चौके- छक्को के साथ ही गेंदबाजों से केवल डील की और साउथ अफ्रीका की टीम को बैक फुट पर धकेल दिया.
ट्रेविस हेड जैसी मचाई तबाही
क्रिकेट इतिहास में ट्रेविस हेड बड़े ही खतरनाक बल्लेबाज माने जाते हैं, जो अगर एक बार क्रिज पर टिक जाए तो फिर गेंदबाजों की खैर नहीं. कुछ ऐसा ही आक्रामक अंदाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) का देखने को मिला, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की धज्जियां उडा़ दी. इस मुकाबले में देखा जाए तो भारतीय महिला टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और छठे दिन 603 और फिर 37 का स्कोर बनाया. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की महिला टीम 266 और 373 के स्कोर पर सिमट गई.
नतीजा यह हुआ कि भारतीय महिला टीम ने 10 विकेट से इस मुकाबले को शानदार तरीके से अपने नाम किया. हालांकि शेफाली वर्मा इस तूफानी पारी के बावजूद भी प्लेयर ऑफ द मैच बनने से चूक गई क्योंकि गेंदबाजी में स्नेहा राणा ने पहले इनिंग में 8 और फिर दूसरी इनिंग में दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल करते हुए जो शानदार कमाल दिखाया था, उसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
Read Also: IPL 2025 के बीच मुंबई में शामिल हुए श्रेयस अय्यर, आधी सैलरी में भी खेलने के लिए भरी हामी