Shah-Rukh-Khans-Net-Worth-Is-The-Worlds-Number-One-Richest-Celebrity
shah-rukh-khans-net-worth-is-the-worlds-number-one-richest-celebrity

Shah Rukh Khan: शाहरूख खान के लिए साल 2025 काफी लकी साबित हुआ. जहां उनकी लाडली सुहाना को लाइमलाइट मिली. तो हाल ही में आयर्न की बतौर डायरेक्टर पहली सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ हिट रही. अब वहीं, शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) अरबपति बन गए हैं। जी हां, हाल ही में अरबपतियों की लिस्ट सामने आई. जिसमें किंग खान दूसरे या तीसरे नहीं बल्कि दुनिया के नंबर वन अमीर सेलिब्रिटी बन गए हैं.

Shah Rukh Khan बने दुनिया के सबसे अमीर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team SRK WARRIORS (@teamsrkwarrior)

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट (Hurun India Rich List 2025) ने हाल ही में अमीरों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में  शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) का नाम नंबर वन है. एक्टर की संपत्ति पिछले साल के मुकाबले 12,490 करोड़ तक पहुंच गई है. लिस्ट में पहले नंबर पर अरबपति मुकेश अंबानी का नाम हैं और दूसरे नंबर पर गौतम अडानी हैं. जबकि सेलेब्रिटीज में शाहरूख खान ने जगह बनाई हैं.

कितनी है Shah Rukh Khan की नेटवर्थ ?

जानकारी के अनुसार पिछले साल के मुकाबले में शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) ने इस साल संपत्ति में लंबी छलांग लगाई है. 2024 में किंग खान की नेटवर्थ 7500 करोड़ थी. वहीं, इस साल एक्टर ने अमीरी में हॉलीवुड स्टार्स को भी पछाड़ दिया है. अरबति की उपाधि लेने के बाद शाहरूख खान अब बिलेनियर बन चुके हैं.

कहां-कहां से होती है शाहरूख खान की कमाई?

Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan

शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) फिल्मों के साथ अपना प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं. जिसका नाम ड चिलीज एंटरटेनमेंट है. इस प्रोडक्शन के तहत कई हिट फिल्में बन चुकी हैं. इसके अलावा किंग खान विज्ञापन, रियल एस्टेट. इंवेट्स और आईपीएल से भी मोटा पैसा कमाते हैं. दिल्ली और मुंबई से लेकर उनकी संपत्ति विदेशों में भी फैली हुई है. शाहरूख के पास लंदन में अपार्टमेंट है, तो इंग्लैंड में एक विला भी है.

Read all the articles on Shahrukh Khan here

किन-किन सितारों को मिली अमीरों की लिस्ट में जगह?

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के अलावा दूसरे और तीसरे नंबर पर ऋतिक रोशन, जूही चावला जैसे सेलेब्स ने भी अमीरों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. जूही चावला की संपत्ति 7,790 करोड़. ऋतिक रोशन की नेटवर्थ 2160 करोड़. वहीं, करण जौहर 1800 करोड़ की दौलत के साथ लिस्ट में शामिल हैं. अमिताभ बच्चन पांचवे स्थान के साथ सबसे अमीर सेलिब्रिटी बन गए हैं. उनकी कुल संपत्ति 1630 करोड़ है. फिल्मों, विज्ञापन के अलावा KBC से अमिताभ को अच्छी-खासी रकम मिलती है।

Shah Rukh Khan की Hurun India Rich List 2025 – मुख्य तथ्य

श्रेणी विवरण
नाम Shah Rukh Khan
नेट वर्थ (Hurun India Rich List 2025 के अनुसार) ₹12,490 करोड़
पहला बॉलीवुड अभिनेता जिन्होंने “बिलेनियर क्लब” में एंट्री की हाँ, यह उनका पहला साल है जब वह billionaire status में आए हैं
प्रमुख स्रोत Red Chillies Entertainment, Kolkata Knight Riders, फिल्में, endorsements, प्रॉपर्टी आदि
2024 के नेट वर्थ से बढ़त लगभग 71% की बढ़त (2024 में ~₹7,300 करोड़ था)

ये भी पढ़ें फैंस को मिली गुड न्यूज, दूसरी बार माता-पिता बनेंगे सोनम कपूर और आनंद अहूजा

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...